Sports

महिला विश्व कप 2022: भारत ने रखा पकिस्तान के खिलाफ 245 रनों का लक्ष्य, पकिस्तान ने बिना विकेट खोये 8 ओवर में बनाये 12 रन

शाहीन बनारसी

डेस्क। महिला विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मुकाबले में भारत ने पकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए 245 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। दोनों ही टीमें इस मैच से अपने-अपने अभियान की शुरुआत कर रही हैं। भारत की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शेफाली वर्मा शून्य पर आउट हुईं। इसके बाद दीप्ति शर्मा और स्मृति मंधाना ने मिलकर भारत को अच्छी स्थिति तक पहुंचाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 116 गेंदों पर 92 रन की साझेदारी हुई। 96 रन के कुल स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। दीप्ति 40 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद स्मृति ने वनडे करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। हालांकि, इसके बाद वह ज्यादा देर तक नहीं टिक सकीं।

टीम इंडिया के लिए पूजा वस्त्रकर और स्नेह राणा ने शानदार पारी खेली। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 97 गेंदों पर 122 रन की साझेदारी की। पूजा ने भारत की ओर से 59 गेंदों पर सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। वहीं, स्नेह राणा 48 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद रहीं। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 75 गेंदों 52 रन की पारी खेली। भारतीय टीम ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 244 रन बनाए।

मंधाना के आउट होते ही विकेट की झड़ी लग गई। 114 तक भारत ने छह विकेट गंवा दिए थे। 18 रन बनाने में भारत ने पांच विकेट गंवाए। कप्तान मिताली राज नौ रन, उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर पांच रन और ऋचा घोष एक रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद स्नेह और पूजा ने मिलकर भारत को 200 के पार पहुंचाया। दोनों के बीच हुई 122 रन की साझेदारी सातवें विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है।

वहीं, पूजा के 67 रन आठवें विकेट पर भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा स्कोर है। स्नेह 53 रन और झूलन गोस्वामी छह रन बनाकर नाबाद रहीं। पाकिस्तान की ओर से निदा डार और नशरा संधू ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, डायना बेग, अनम अमीन और फातिमा सना को एक-एक विकेट मिला।

समाचार लिखे जाने तक पकिस्तान ने अपनी बल्लेबाजी शुरू कर दिया है। पकिस्तान ने धीमी शुरुआत करते हुवे पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए 8 ओवर में 12 रन बना लिए हैं। फिलहाल जावेरिया खान 19 गेंदों पर दो रन और सिदरा अमीन 32 गेंदों पर 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं। पाकिस्तान की टीम दबाव में दिख रही है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

17 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

17 hours ago