शाहीन बनारसी
डेस्क। महिला विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मुकाबले में भारत ने पकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए 245 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। दोनों ही टीमें इस मैच से अपने-अपने अभियान की शुरुआत कर रही हैं। भारत की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
टीम इंडिया के लिए पूजा वस्त्रकर और स्नेह राणा ने शानदार पारी खेली। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 97 गेंदों पर 122 रन की साझेदारी की। पूजा ने भारत की ओर से 59 गेंदों पर सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। वहीं, स्नेह राणा 48 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद रहीं। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 75 गेंदों 52 रन की पारी खेली। भारतीय टीम ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 244 रन बनाए।
मंधाना के आउट होते ही विकेट की झड़ी लग गई। 114 तक भारत ने छह विकेट गंवा दिए थे। 18 रन बनाने में भारत ने पांच विकेट गंवाए। कप्तान मिताली राज नौ रन, उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर पांच रन और ऋचा घोष एक रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद स्नेह और पूजा ने मिलकर भारत को 200 के पार पहुंचाया। दोनों के बीच हुई 122 रन की साझेदारी सातवें विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है।
वहीं, पूजा के 67 रन आठवें विकेट पर भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा स्कोर है। स्नेह 53 रन और झूलन गोस्वामी छह रन बनाकर नाबाद रहीं। पाकिस्तान की ओर से निदा डार और नशरा संधू ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, डायना बेग, अनम अमीन और फातिमा सना को एक-एक विकेट मिला।
समाचार लिखे जाने तक पकिस्तान ने अपनी बल्लेबाजी शुरू कर दिया है। पकिस्तान ने धीमी शुरुआत करते हुवे पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए 8 ओवर में 12 रन बना लिए हैं। फिलहाल जावेरिया खान 19 गेंदों पर दो रन और सिदरा अमीन 32 गेंदों पर 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं। पाकिस्तान की टीम दबाव में दिख रही है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…