आफताब फारुकी
यूक्रेन में तेज होते रूसी हमलों के बीच अमेरिका ने यूक्रेन 20 करोड़ डॉलर की सैन्य मदद का ऐलान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक दिन पहले ये घोषणा की थी। यूक्रेन पर 24 फरवरी को रूसी हमले के बाद से अब तक करीब 26 लाख देश छोड़ चुके हैं। यूक्रेन का कहना है कि युद्ध में उसके करीब 500 सैनिक मारे गए हैं। उसने रूस के करीब 12 हजार सैनिकों को मारने का दावा भी किया है। हालांकि अमेरिकी सूत्रों ने इनकी तादाद करीब दो हजार बताई है।
इस दरमियान यूक्रेन में रूस के हमले के बीच अमेरिकी पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। एएफपी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से ये खबर दी है। यह हत्या ऐसे वक्त हुई है, जब यूक्रेन में रूसी हमला तेज हो गया है। रविवार को पोलैंड बॉर्डर के निकट रूसी हवाई हमलों में 35 लोग मारे गए हैं। जबकि 57 से ज्यादा जख्मी हुए हैं। रूसी सेनाओं ने यूक्रेन की राजधानी कीव की घेराबंदी भी तेज कर दी है। यूक्रेन के अधिकारियों का दावा है कि रूस ने लीव में सैन्य प्रशिक्षण शिविर में आठ मिसाइलें दागीं। इसमें 35 लोगों की मौत हो गई और 57 लोग घायल हुए। उधर रूस ने यूक्रेन की राजधानी को पूर्व, उत्तर और उत्तर पूर्व की ओर से घेर लिया है और भारी हमले शुरू कर दिए हैं।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की का कहना है कि हम कीव में हर मोड़ पर रूसी सैनिकों का मुकाबला अंतिम दम तक करेंगे। यूक्रेनी सेना ने यह भी कहा है कि कीव के निकट एक गांव से निकल रहे महिलाओं औऱ बच्चों पर रूसी सेना ने फायरिंग की। इसमें एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई। यह हमला 11 मार्च को उस वक्त हुआ जब महिलाओं और बच्चों का एक दल कीव के निकट एक गांव से सुरक्षित स्थान की ओर निकल रहा था।
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…