शाहीन बनारसी
डेस्क। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के 5 चरण का चुनाव हो चूका है। आज उत्तर प्रदेश में छठवे चरण का मतदान हो रहा है। बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया की 57 सीटों पर मतदान जारी है। बताते चले कि यूपी में सुबह 11 बजे तक 21.79 फीसदी मतदान हो गया है। सबसे ज्यादा बस्ती में वोटिंग हुई है।
इसी क्रम में रुद्रपुर कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह ने मतदान किया। इसके अलावा, पथरदेवा विधानसभा के बसपा प्रत्याशी परवेज आलम ने अपने गांव करजहा में मतदान किया। फाजिलनगर से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा ने भी अपने गांव के बूथ पर मतदान किया। बसपा प्रत्याशी संतोष बेलदार ने विधानसभा क्षेत्र धनघटा की ग्राम सभा भरवल पर्वता के बूथ पर अपने मत का प्रयोग किया।
यूपी विधानसभा चुनाव और छठवे चरण के मतदान प्रक्रिया व लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनने के लिए हर कोई उत्सुक है, चाहे वह युवा हो या बुजुर्ग। बृहस्पतिवार को डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के चौखड़ा बूथ पर चलने में असमर्थ एक 90 साल की महिला ठेले से चलकर वोट डालने के लिए पहुंची। मतदान केंद्र के बाहर उसे ठेले पर लाता हुआ देख हर कोई आश्चर्य में दिखा।
महिला से बात करने की कोशिश की गई तो उसने बताया कि बाबू हमेशा से हम वोट डालते चले आए हैं। इस बार भी अवसर मिला है कि वोट डाल पाए। आगे पता नहीं क्या होगा। इसलिए हम मतदान करने के लिए चले आए, उसने बताया कि अभी तक भोजन और नाश्ता नहीं हुआ है। हम सोचे कि पहले मतदान कर लें, इसके बाद जलपान और भोजन होगा।
संबकबीर नगर जिले की धनघटा विधान सभा क्षेत्र टिकुई कोल बाबू बूथ पर मतदान के लिए मतदाता लाइन में खड़े दिखाई दिए। वहीं कुशीनगर जिले के प्राथमिक विद्यालय राजापाकड़ में मतदाओं में मतदान को लेकर खास उत्साह है। महिलाएं कतार में खड़ी दिखाई दीं। वही सिद्धार्थनगर में हर मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए मतदाता लाइन लगाए दिख रहे हैं। इसमें मुस्लिम समाज की महिलाएं भी पीछे नहीं हैं मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बड़ी संख्या में बूथों पर मतदान के लिए मुस्लिम महिलाएं भी कतार में लगी हैं। जिले के 2458 बूथों पर मतदान जारी है।
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…