गौरव जैन
रामपुर. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का परिणाम एक बार फिर से बीजेपी और वह प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ गई। इसी बीच रामपुर की बिलासपुर सीट से विधायक चुने गए राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने बड़ा ही विवादस्पद बयान दे कर अचानक सुर्खियाँ बटोर लिया है। बलदेव सिंह औलख ने कहा है कि मुसलमानों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया है, इसलिए बुलडोजर अब तेजी से दौड़ेगा।
दरअसल पूर्व राज्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी सरदार बलदेव सिंह औलख मतगणना पूरी होने पर 307 वोटों से जीत गए लेकिन बेहद नजदीक से हार जीत देखकर उनके बोल बिगड़ गए और मतगणना स्थल पर ही पत्रकारों से बात करते हुए मुसलिमों पर वोट नहीं देने का बयान दे डाला। उनके इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मुस्लिम कार्यकर्ताओं में रोष है।
1998 से 2002 तक भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी में सदस्य व आरएसएस की विंग स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक फरहत अली खान ने बयान जारी कर कहा कि मैं 25 सालों से भाजपा की सेवा कर रहा हूं। मेरे जैसे न जाने कितने मुसलिम समुदाय के लोग मजबूती के साथ पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचाने का बीड़ा उठाए हुए हैं, आखिर बलदेव सिंह मैं ऐसा कैसे कह दिया कि मुसलमानों ने वोट नहीं दिया है जबकि पार्टी हाईकमान की ओर से मुस्लिम समाज की महिलाओं का शुक्रिया अदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वही मैंने भी भाजपा को वोट दिया है तो क्या उन्हें मुझ पर भी भरोसा नहीं है। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र सिखों की बड़ी आबादी है तो क्या ओलख जी यह भी कहेंगे कि सिखों ने भी उन्हें वोट नहीं दिया।
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल मैक्सिस मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में…
आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…
तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…
माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव भी हो रहा है। वोटिंग…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के सहरसा जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक वीडियो…