Varanasi

वाराणसी कमिश्नर @SatishBharadwaj की चौक पुलिस के हत्थे चढ़ा जैतपुरा थाने का वारंटी दालमंडी (नारियल बाज़ार) निवासी इम्तेयाज़

ए0 जावेद

वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की चौक पुलिस के हत्थे जैतपुरा में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में वांछित वारंटी इम्तेयाज़ कल रात चढ़ गया। इम्तेयाज़ पर जैतपुरा थाने में वर्ष 2015 में धोखाधड़ी से सम्बन्धित मुकदमा दर्ज है और अदालत ने उसके ऊपर गिरफ़्तारी वारंट जारी कर रखा है।

गिरफ़्तारी के सम्ब्दंह में मिली जानकारी के अनुसार जैतपुरा थाने में वर्ष 2015 में धोखाधड़ी और रकम वापस न करने से सम्बंधित एक मुकदमा दर्ज था जिसकी चार्ज शीट अदालत में जा चुकी है और मामले में अदालत द्वारा सुनवाई जारी है। अदालत में पेश न होने पर अभियुक्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था। इस वारंट को अदालत के हुक्म की तामील किये जाने के लिए चौक थाने भेजा गया था।

चौक पुलिस वारंट प्राप्त होने के बाद सक्रिय हुई और दालमंडी स्थित नारियल बाज़ार निवासी स्व0 इम्तेयाज़ के 55 वर्षीय पुत्र इम्तेयाज़ को कल रात उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आज अदालत में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दालमंडी चौकी इंचार्ज अजय कुमार और का वीरेंदर पाल शामिल थे।

pnn24.in

Recent Posts