संजय ठाकुर
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का चुनाव होना बाकी है, इस अंतिम चरण के चुनाव हेतु सभी सियासी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव होने से पहले दल बदल का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है। अभी भी नेताओ के दल बदल का सिलसिला जारी है।
सपा प्रत्याशी के समर्थन में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के भगतपट्टी में शनिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा का आयोजन किया गया था। जनसभा में भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पुत्र मयंक जोशी भी शामिल रहे। इस दौरान अखिलेश यादव ने उनके सपा में शामिल होने की घोषणा की।
इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंच से कहा कि मयंक के आने से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग गर्मी निकाल रहे थे, वे 6 चरणों में ही ठंडे पड़ गए हैं। उनके घरों से झंडे उतार लिए गए। छठे चरण में ही समाजवादी पार्टी ने छक्के छुड़ा दिए हैं। बाबा मुख्यमंत्री को अब नींद नहीं आ रही है।
इसके साथ ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य शीला यादव ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की। बताते चले कि कुछ दिनों पहले ही मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वह सपा में शामिल होंगे।
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…