Crime

होली पर देवताओं को खुश करने की नियत से बलि देने के लिए किया था मासूम बच्ची का अपहरण, मुस्तैद @Uppolice के @CP_Noida @alok24 की टीम ने किया बच्ची को सकुशल बरामद, दो गिरफ्तार

तारिक़ आज़मी

डेस्क: नोएडा के सेक्टर 63 में एक तांत्रिक के कहने पर होली के शुभ मुहूर्त पर देवताओं को खुश करने के लिए एक व्यक्ति ने बच्ची का अपहरण कर लिया। ताकि वो उसकी बलि दे सके। सबसे ताज्जुब की बात तो ये निकल कर सामने आई कि आरोपी ने ये सब इसलिए किया ताकि उसकी शादी जल्द हो सके। वही पुलिस की सक्रियता के कारण बलि देने के लिए अगवा की गई बच्ची को बागपत से बरामद कर लिया गया। इस मामले में दो आरोपियों अपहरणकर्ता सोनू और वारदात में शामिल उसके जीजा नीटू को दबोच लिया गया है। पुलिस तांत्रिक सहित तीन अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। अपने मतहतो के इस कार्य से खुश होकर कमिश्नर आलोक सिंह ने इस कांड का खुलासा करने वाली अपनी टीम को 50 हजार का इनाम दिया है।

रविवार को दोपहर 12 बजे के करीब मासूम बच्ची छिजारसी गांव में अपने घर के बाहर खेल रही थी। वहां से उसका अपहरण कर लिया गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चार टीमें बनाई। करीब 200 लोगों से बात की गई। इस दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी। ये सीसीटीवी फुटेज ही पुलिस के लिए ब्रम्हास्त्र बन गई। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी व्यक्ति बच्ची को अपने साथ ले जाता हुआ नजर आया। आरोपी पीड़ित के घर से 100 मीटर दूरी पर रहता था। आरोपियों की पहचान सोनू पुत्र जगपाल निवासी ग्राम बालेनी और नीटु पुत्र विजा निवासी ग्राम किशनपुर की गई है। आखिर में पुलिस ने मासूम बच्ची को सकुशल बरामद करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों के बयानों को आधार माने तो आरोपी सोनू वाल्मीकि और नीटु वाल्मीकि आपस में जीजा-साले है। दोनों ने सात साल की मासूम का अपहरण किया था क्योकि उनको होली के दिन एक तांत्रिक के कहने पर बलि देना था।  नोएडा सेंट्रल डीसीपी हरीश चंदर के अनुसार बच्ची को लेकर सोनू अपनी बहन के घर खामपुर, बागपत गया था। यहां से ही बच्ची को सकुशल बरामद किया गया है। पूछताछ में सोनू वाल्मीकि ने बताया कि उसकी शादी नहीं हो रही थी। इस कारण नजदीकी रिश्तेदार तांत्रिक सतेन्द्र बागपत द्वारा बताया गया कि होली के शुभ मुहुर्त पर देवताओं को खुश करने के लिए एक बच्चे की बलि देनी होगी, तभी शादी हो सकेगी। इस कारण आरोपी सोनू वाल्मीकि ने नीटू की सहायता से बच्ची का अपहरण किया गया।

मामले में तांत्रिक अभियुक्त सतेन्द्र व अन्य सहयोगी परिजन रेखा वाल्मीकि एवं वर्षा वाल्मीकि अभी फरार हैं। पुलिस जब मासूम बच्ची को सकुशल लेकर उसके माता-पिता के सामने गए, तो माता-पिता की आंखों से आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मां बार-बार कह रही थी कि नोएडा पुलिस उसके लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं। चाचा शत्रुघ्न ने बताया कि अपहरण के बाद उन्होंने बच्ची की वापसी की उम्मीद खो दी थी।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

16 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

17 hours ago