पलिया बार एसोसिएशन ने शारदा नदी स्थित बाढ़ से टूटे बांध की मरम्मत को लेकर सौपा ज्ञापन
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी की तहसील पलियाकलां में पिछले साल आई शारदा नदी की भीषण बाढ़ की चपेट में आने से शारदा नदी के किनारे बना बंधा तेज बहाव में आकर कट गया था जिसकी अभी तक मरम्मत नहीं हुई है। इसी को लेकर पलिया बार एसोसिएशन की तरफ से पलिया तहसील में डीएम से संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया है जिसमें क्षतिग्रस्त बाँध को बनवाए जाने की मांग की गई है।
बताते चले कि पलिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीष द्विवेदी के नेतृत्व में भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम डॉ0 अमरेश कुमार को दिया है जिसमें कहा गया है कि पिछले साल आई बाढ़ से भीरा से पलिया तक रेल व सड़क मार्ग काफी प्रभावित हुआ था। पानी के तेज बहाव से नदी किनारे बना बंधा कट गया था जिससे शहर में कई फिट पानी भर गया था।
इस बंधे का अभी तक निर्माण नहीं कराया गया है जिससे आने वाले समय में बाढ़ आने पर पलिया क्षेत्र बाढ़ की विभाषिका और ज्यादा झेलेगा। मामले में संबंधित अधिकारियों से कटे बंधे की मरम्मत कराने की मांग की गई है।