मिर्ज़ापुर के एक गाँव में चुनाव का बहिष्कार, तो चंदौली में मधुमक्खियों का हमला, वाराणसी उत्तरी में झंडा लगाने को लेकर झगड़ पड़े सपा-भाजपा कार्यकर्ता, छिटपुट घटनाओं के बीच 3 बजे तक 46.40 फीसद मतदान

तारिक़ खान

डेस्क: उत्तर प्रदेश में चुनावी समर अपने शबाब पर पहुच कर आज आखिरी चरण का मतदान जारी है। इस आखरी चरण में वाराणसी का मतदान जारी है। कुल 9 जिलो की 54 सीटो पर मतदान हो रहा है। चंदौली, चकिया, सोनभद्र, राबर्ट्सगंज, दुद्धी विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण यहाँ पोलिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही होगी। बकिया बची सभी 51 सीट पर मतदान का समय शाम 7 बजे तक रहेगा। इस दरमियान शाम 3 बजे तक उत्तर प्रदेश में कुल 46.40 फीसद मतदान हुआ है।

सातवे चरण में मतदान पुरे जोर शोर से जारी है। चुनाव आयोग ने इस मतदान को शांतिपूर्वक करवाने के लिए अपने इंतज़ाम कर रखे है। मतदान जारी है। इस दरमियान वाराणसी के सारनाथ शहर उत्तरी के बूथ सेंट मेरिज स्कूल पर बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा पार्टी का झंडा लगाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध होने लगा जिस कहासुनी शुरू हो गई । सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी पुरानापुल ने लाठी फटकार कर मामला शांत कराया। वहीं हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी पार्टी का झंडा बूथ से 200 मीटर की दूरी पर ही लगाया जा सकता है।

मिर्जापुर जिले के मझवां विधानसभा के सात किलोमीटर इलाके में फैले दांती गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पहले सड़क व पानी फिर मतदान। प्रशासनिक अधिकारी मनाने में जुटे हैं, अभी सफलता नहीं मिली है। गांव में 3500 मतदाता हैं। चंदौली के नेशनल इंटर कॉलेज में मतदान के दौरान दोपहर 12 बजे मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। मधुमक्खियों के हमले से 12 लोग जख्मी हो गए। वहीं हमले से बचने के लिए मतदाताओं के साथ पीठासीन, मतदान अधिकारी और बीएलओ भाग निकले। इससे चार बूथों पर एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा।

उत्तर प्रदेश में तीन बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान

  • आजमगढ़- 45.28%
  • भदोही-  47.49%
  • चंदौली- 50.79%
  • गाजीपुर- 46.28%
  • जौनपुर- 47.14%
  • मऊ- 46.88%
  • मिर्जापुर- 44.64%
  • सोनभद्र- 49.48%
  • वाराणसी- 43.76%

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *