सपा विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला, उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष होंगे अखिलेश यादव
शाहीन बनारसी
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सर्वसम्मति से नेता प्रतिपक्ष चुना गया है और सभी विधायको ने इसका समर्थन किया है। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में सपा गठबंधन ने 125 सीटों पर जीत हासिल की। इनमें 111 सीटों पर सपा, 8 सीटें रालोद और 6 अन्य ने जीती थी।
सियासी जानकारों के अनुसार अखिलेश अब पूरी तरह से उत्तर प्रदेश पर फोकस करना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी है। वही यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए भव्य शपथग्रहण को लेकर निशाना साधा।
इकाना स्टेडियम में हुए शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बीजेपी शासित तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे थे। अखिलेश ने कहा कि ये इकाना स्टेडियम सपा सरकार में बनकर तैयार हुआ था। अखिलेश ने ट्वीट में लिखा “समाजवादी पार्टी द्वारा बनाए गए स्टेडियम में नई सरकार के शपथ लेने को लेकर बधाई। शपथ सिर्फ सरकार गठन को लेकर नहीं ली जाती। बल्कि सही मायनों में जनता की सेवा के लिए होती है।”