सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर का आया बयान, कहा नही हुई अमित शाह से मुलाकात, अफवाह मात्र है मुलाकात की बाते
संजय ठाकुर
बलिया। ओमप्रकाश राजभर की अमित शाह के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया का हिस्सा बनी हुई है। इस तस्वीर पर ये कहा जा रहा था कि होली के पहले ओमप्रकाश राजभर की दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात हुई है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद इसको होली पर यूपी की सियासत में बड़ा धमका के तौर पर देखा जा रहा था। इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जाने लगे थे। चर्चा हुई कि राजभर फिर से बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। इतना ही नहीं उन्हें योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। कुछ सियासी जानकारों ने तो दावा किया कि राजभर को साध कर 2024 के लोकसभा चुनाव की गणित बिठाने में जुट गई है।\
इतना ही नहीं कहा जाने लगा कि उन्हें योगी मंत्रिमंडल में जगह भी मिल सकती है। बता दें कि पूर्वांचल की सियासत में ओपी राजभर की अच्छी खासी पैठ है। ऐसी करीब 25 से ज्यादा लोकसभा सीटे हैं जिन पर राजभर समाज का अच्छा प्रभाव है। इसमें एक दर्जन से ज्यादा ऐसी सीटे हैं जहां राजभर वोटर निर्णायक भूमिक में होते हैं। मगर इन सभी कयास पर ओमप्रकाश राजभर ने पूर्ण विराम लगाते हुवे ऐसी किसी मुलाकात से इंकार कर दिया है।
ओमप्रकाश राजभर ने एक संवाददाता को दिए बयान में कहा है कि ऐसी कोई बात नही है। मैं पिछले 9 दिनों से लखनऊ में था और तीन दिन होली के मैं कही जाता भी नही हुई। 2024 के चुनाव पर उन्होंने कहा कि वह समाजवादी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगे। ये खबर गलत है कि अमित शाह से हमारी मुलाकात हुई है। हम आगे बढे है और सीट जीती है।
राजभर के बयान सामने आने के बाद सियासी जानकार पहले वायरल फोटो और खबरों पर अब कहते दिखाई दे रहे है कि पूर्वांचल में होने वाले होली पर मजाक का ये एक तरीका शायद हो सकता है। मगर भाजपा राजभर को अपने साथ मिलाने की कोशिश 2024 के चुनावो में करेगी।