सुशासन बाबु के बिहार में पुलिस पर हमलावर हुई जनता, थाने में घुस कर पुलिस कर्मियों की किया पिटाई, भाग कर पुलिसकर्मियों ने बचाया जान
अनिल कुमार
पटना: बिहार के बेतिया जिले के बलथर थाने को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर ग्रामीणों ने पीटा। पुलिसकर्मी थाने से अपनी जान बचाकर खेतों के रास्ते भाग गए। घटना का कारण शनिवार को एक युवक की थाने में मौत बनी। हुआ कुछ इस प्रकार की पुलिस शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति को गश्त के दौरान डीजे बजाने को लेकर पकड़ कर थाने से आई। जिसके बाद थाने में युवक की मौत हो गई।
मौत के बाद मृतक के परिजनों और गांव वाले सैंकड़ों की संख्या में बलथर थाने पहुंच गए। वहां पहुंचकर उन्होंने थाने में जमकर तोड़फोड़ की और थाने को आग के हवाले कर दिया। थाने की 3 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं, बलथर चौक पर शव को रखकर हंगामा किया।
परिजनों ने बताया कि शनिवार के दिन बलथर पुलिस दश्ती पर थी। वहां अनुरूध यादव बलथर गांव में डीजे बजा रहा था। पुलिस डीजे को जब्त कर अनुरूध को गिरफ्तार लिया और थाने लेजाकर उसकी जमकर पिटाई की। पिटाई के बाद उसकी थाने में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि युवक की बंदूक से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।