Crime

अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हुई मौत

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले में उस वक्त दहशत फैल गई जब कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले धौराहरा कोतवाली के रमिया बेहड़ ब्लाक के ग्राम सेमरी छंगा पुरवा का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार गांव निवासी मालती प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार अपने पिता के साथ बाइक से गांव कंचनपुर के ग्राम प्रधान से मिलने के लिए गया हुआ था जहां से देर रात लगभग 9:00 बजे घर वापस लौटते वक्त कुछ अज्ञात बदमाशों ने युवक को गाड़ी रुकवा कर पीछे से गोली मार दी और वहां से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आनन-फानन में युवक को स्थानीय से लेकर गए जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां ले जाते वक्त ही उसकी रास्ते में मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है।

pnn24.in

Recent Posts