Ballia

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने विरोध जुलूस निकाल कर पत्रकारों के रिहाई की किया मांग

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया): तीन निर्दोष पत्रकारों की  गिरफ्तारी के विरोध व उनकी रिहाई की मांग को लेकर संयुक्त पत्रकार मोर्चा बलिया द्वारा शनिवार को सम्पूर्ण बंद के आह्वान पर बिल्थरारोड में भी पूर्ण बंदी रही। संयुक्त पत्रकार मोर्चा बलिया के बंदी के आह्वान पर स्थानीय पत्रकारों ने शनिवार को 8 बजे रेलवे चौराहा पर इकट्ठा हुए। तत्पश्चात एक जुलूस निकाले रेलवे चौराहा से होते हुए चौधरी चरण सिंह तिराहे बस स्टाप बस स्टाप गली नगर भ्रमण करते हुए रेलवे चौराहा पहुंचा।

इस दौरान पत्रकारों ने गिरफ्तार तीनों पत्रकार साथियों की रिहाई व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जुलूस चौधरी चरण सिंह तिराहा से बस स्टेशन, बस स्टेशन गली होकर पूरे नगर का चक्रमण करते पुनः रेलवे चौराहा पहुंच कर सम्पन्न हो गई। इस दौरान नगर के व्यापारी गण, प्रबुद्ध वर्ग एवं नागरिकों ने भी पत्रकारो के इस बंदी को अपना भरपूर समर्थन एवं सहयोग दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह बंदी सरकार एवं जिला प्रशासन के लिए संदेश है कि जनपद के सभी वर्ग के लोग पेपर लीक मामले में सच लिखने वाले गिरफ्तार निर्दोष पत्रकारो के साथ हैं।

कहा कि जब तक गिरफ्तार तीनों पत्रकार साथियों की सम्मान रिहाई नहीं हो जाती तब यह आंदोलन एवं प्रदर्शन जारी रहेगा।इस मौके अशोक जायसवाल,शिव कुमार हेमकर, जयप्रकाश बर्नवाल, नवीन मिश्रा, विजय मद्वेशिया, अरविंद यादव,रणजीत सिहँ, हरिलाल सिहँ पटेल, रविन्द्रनाथ राजभर, धनश्याम गुप्ता, उमेश बाबा, अभम मिश्रा, धनन्जय शर्मा, ए0 समद, श्रीनाथ शाह, नीलेश मद्वेशिया दीपू, धीरज मद्वेशिया, उमेश गुप्ता इत्यादि लोगों मौजूद रहे,

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

8 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

8 hours ago