Bihar

दर्दनाक: शादी से इंकार करने पर 6 सहेलियों ने ज़हर खाकर किया सामूहिक आत्महत्या का प्रयास, 3 की मौत, 3 की हालत गंभीर

अनिल कुमार

बिहार। बिहार के औरंगाबाद में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। प्रकरण में 6 सहेलियों ने एक साथ ज़हर खाकर जान देने की कोशिश किया, जिसमे 3 की मौत हो चुकी है जबकि 3 की हालत गभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रही है। जिन 6 किशोरियों ने ज़हर खाया है वही सभी सहेलियां है और बताया जाता है कि इनमे से एक किशोरी का प्रेम प्रसंग था जिसके प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया था।

बताया जा रहा है कि आत्महत्या का प्रयास करने वाली सभी किशोरियां एक दुसरे की अच्छी दोस्त थी। इनमे से एक युवती का किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और शादी से इंकार करने के बाद किशोरी ने अपनी 6 सहेलियों के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्र के मुताबिक, जिन किशोरियों की मौत हो गई है उनमें से दो की उम्र 14 साल, जबकि एक की उम्र 15 साल है। तीनों अलग-अलग परिवार की हैं।

इस घटना में 12 वर्ष, 13 वर्ष और 15 वर्ष की तीन लड़कियां जो गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं, उनमें एक मरने वाली लड़की की सगी बहन है। 3 घायलों को राज्य के ही मगध मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक में एक लड़की का प्रेम प्रसंग अपने भाई के साले के साथ था। इजहार बाद के जब लड़की ने शादी का प्रस्ताव रखा तो युवक ने इंकार कर दिया जिससे लड़की दुखी हुई तथा घर आकर जहर खा लिया।

जब लड़की की दोस्तों ने देखा कि उसने जहर खा लिया है तो सभी सहेलियों ने उसका साथ देते हुए बारी-बारी से जहर खा लिया। एसपी के मुताबिक इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद लड़कियों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

pnn24.in

Recent Posts