ईदुल अमीन
डेस्क: दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के आरोपियों की धर-पकड़ करने गई पुलिस पर पथराव किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस पर चार-पांच पत्थर फेंके गए हैं। इस दौरान एक पुलिसकर्मी को हल्की चोट भी आई है। दरअसल गोली चलाने वाले शख्स सोनू जो अभी फरार चल रहा है। उसकी साली को दिल्ली पुलिस पूछताछ के लिए लेकर आई थी। जिसके कारण स्थानीय महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया।
इस हिंसा के आरोपी अंसार और असलम को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक असलम ने ही दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर मेदा लाल को गोली मारी थी। उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुई है। वहीं अंसार अपने साथ चार-पांच लोगों लेकर आया था और मस्जिद के पास जुलूस के सदस्यों के साथ बहस शुरू की थी। इस विवाद के बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया था। हालांकि इस मामले में आरोपी 35 वर्षीय अंसार की पत्नी का दावा है कि उसका पति निर्दोष हैं। वे हालात को काबू से बाहर होता देख सिर्फ सुलह कराने गए थे। अभी तक 12 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बाकी आरोपियों की पेशी आज हो रही है। पुलिस को आरोपियों के पास से कुल तीन पिस्टल और पांच तलवारें मिली हैं।
जहांगीरपुरी हिंसा में कुल 9 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से 8 पुलिस वाले हैं। हिंसा में घायल हुए दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर (SI) मेदा लाल से दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने मुलाकात भी की है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने रविवार देर रात थाना जहांगीरपुरी के SI मेदा लाल के आवास पर जाकर उनका हालचाल पूछा और इस कठिन समय के दौरान विभाग से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
ईदुल अमीन वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…