तारिक़ खान
नई दिल्ली। दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन प्लेटफॉर्म-2 के पास बनी चहारदीवारी की मुंडेर से एक युवती ने छलांग लगाकर अपनी जान देने की कोशिश किया। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। घटना आज सुबह शुक्रवार करीब 7:15 बजे की है। मेट्रो स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों की नज़र अचानक चहारदीवारी की मुंडेर पर पड़ी जहाँ खड़ी होकर एक युवती नीचे कूदने को तैयार थी। जब लोगों ने शोर मचाया तो प्लेटफॉर्म पर मौजूद सीआईएसएफ के जवान भागकर आ गए। जैसे ही वे युवती के पास जाने लगे, वह कूदने को तैयार होने लगी और धीरे-धीरे कूदने के लिए अपने कदम बढाने लगी। मैडम प्लीज इधर आ जाइए…कहकर जवानों ने उसे हटाने की कोशिश की।
वही मेट्रो स्टेशन पर खड़े लोगो ने भी युवती से न कूदने के लिए कहने लगे। इसी बीच सीआईएसएफ के जवानों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कुछ लोगों व जवानों को एक कंबल के साथ नीचे ठीक उस जगह खड़ा कर दिया, जहां युवती ऊपर से कूदने को तैयार थी। करीब 7:30 बजे उसने नीचे छलांग लगा दी, नीचे मौजूद लोग उसे लपकने में कामयाब रहे, लेकिन युवती का शरीर फर्श से टकरा गया। अस्पताल में भर्ती करवाने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। युवती के कूदने और बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। लोगों ने सीआईएसएफ और युवती को बचाने वाले लोगों की जमकर तारीफ की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती मूक-बधिर है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद बरामद नहीं हुआ है।
युवती का परिवार पंजाब के होशियारपुर में रहता है। उसके माता-पिता भी मूक बधिर हैं। उनको खबर दे दी गई है। परिवार दिल्ली के लिए रवाना हो गया है। युवती ने ऐसा क्यों किया? इसका खुलासा नहीं हो पाया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि युवती बुधवार रात ही होशियारपुर से दिल्ली के लिए निकली थी। कश्मीरी गेट पहुंचने पर गुरुवार सुबह वह मेट्रो में सवार होकर अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पहुंची और प्लेटफॉर्म नंबर-2 के पास से नीचे छलांग लगा दी। करीब 24 साल की युवती के पास से मिले कागजात और मोबाइल की मदद से दिल्ली में रहने वाले उसके एक जानकार को कॉल की गई। उसे वहां बुलाया गया।
वही युवती के एक जानकार ने बताया कि वह एक साल पहले तक गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करती थी। बाद में नौकरी छोड़कर वापस पंजाब लौट गई। अभी वह फ्लिपकार्ट में नौकरी कर रही थी, लेकिन बताया जा रहा है कि उसे नौकरी से निकाल दिया था और वह तनाव में थी। परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटी बहन है। छोटी ही ठीक है बाकी सारा परिवार मूक-बधिर है।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…