फारुख हुसैन
लखीमपुर (खीरी) पलिया पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने रुपए को दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम गोविंद निषाद और गणेश निषाद है दोनों अभियुक्त गोंडा के रहने वाले हैं दोनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 22 लाख 39 हजार आठ सौ रुपए बरामद किए हैं।
पकड़े गए दोनों अभियुक्तों पर धारा 406 419 420 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। वही खबरों के माध्यम से हमारा चैनल आप को आगाह करना चाहता हैं कि यदि आप भी ठगी का शिकार हुवे हो तो कानून की मदद से इन ठगों को सलाखों के पीछे भिजवा सकते है। किसी लालच में न आये और ठगों से होशियार रहे।
संजीव सुमन ने पत्रकारों से प्रेस वार्ता कर विभिन्न शहरों में पहुंचकर भोले भाले लोगों को धन को दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है, जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि जिले के ही पलिया कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा धन को दोगुना करने का लालच देकर उनको गोंडा ले जाकर उनसे ढाई लाख रुपए की ठगी कि गई थी। वही जब उनको उनके साथ ठगी करने का एहसास हुआ तो उन्होंने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद मामले की जानकारी मिलने पर थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर स्थानीय पुलिस व लखनऊ की एसटीएफ की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी। जिसके बाद टीम ने ह्यूमन इंटेलिजेंस व तकनीकी सहायता के सहयोग के आधार पर पलिया के ही टेहरा चौराहे से गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन के पास से ठगी किया हुआ 22 लाख 39 हजार आठ सौ रुपए वह धन दोगुना करने के केमिकल सहित उनके पास मीडिया का फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया है।
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। जहा एक…