Varanasi

बनारस के तहजीब की कायम हुई मिसाल जब सड़क दुर्घटना में घायल हुवे गोरखपुर निवासी बलवंत के बेटे राजेश का करवाया दालमंडी के आदिल खान और अदनान ने इलाज तथा आपरेशन

तारिक़ आज़मी

वाराणसी। जिगर मुरादाबादी का एक बड़ा ही अज़ीम-ओ-शान कलाम है, “उनका जो फ़र्ज़ है वह अहल-ए-सियासत जाने, अपना तो पैगाम-ए-मुहब्बत है जहा तक पहुचे।” जिगर ने महज़ चंद लफ्जों में इंसानियत की एक बड़ी बात कही थी। आज समाज भले जितना बाटने की कोशिशे हो मगर आज भी समाज में मुहबत का पैगाम देने वालो की कमी नही है। इसका जीता जागता उदहारण आज वाराणसी में देखने को मिला जब सड़क दुर्घटना में घायल हुवे गोरखपुर निवासी बलवंत के बेटे राजेश का वाराणसी के दालमंडी नई सड़क इलाके के रहने वाले आदिल खान और अदनान खान ने करवाया। यही नही डाक्टरों ने जब घायल को आपरेशन करने की बात कही तो इन युवाओं ने उसका आपरेशन भी अपने खर्च पर करवाया।

घटना कुछ इस प्रकार है कि नई सड़क इलाके में किसी कार्य से आये बलवंत के बेटे राजेश (32) सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। उसके घुटने की चक्की (गुल्ला) पूरा घूम गया था। दर्द से सड़क पर तड़प रहे राजेश को लोगो ने उठाया और मंडलीय चिकित्सालय पहुचाया जहा चिकित्सको ने उसके घुटने का गुल्ला घूम जाने की शंका ज़ाहिर कर एक्सरे आदि करवाने के लिए कहा। अस्पताल में एक्सरे विभाग तब तक बंद हो चूका था और दुसरे दिन सुबह ही अस्पताल में एक्सरे हो सकता था। उधर दूसरी तरफ मरीज़ दर्द से तड़प रहा था। इस दरमियान उधर से गुज़र रहे दालमंडी निवासी आदिल खान और नई सड़क के रहने वाले मुख़्तार खान “नाटे पप्पू” के बेटे अदनान को इसकी जानकारी मिलती है।

दोनों युवक तुरंत अस्पताल पहुच कर अकेले पड़े घायल की तीमारदारी में लग जाते है। इस दरमियान मामले की जानकारी सपा नेता दिलशाद “दिल्लू” को लगने के बाद वह भी अस्पताल पहुचे और दर्द से तड़प रहे राजेश के परिजनों को इसकी सुचना देते है। सुचना देने के बाद इन तीनो ने मिल कर राजेश का एक्सरे करवाया जिसमे उसके घुटने का “गुल्ला” घूम गया था। चिकित्सको ने “गुल्ले” को सही जगह वापस करने के लिए एक छोटा सा आपरेशन तजवीज किया। इसके बाद आपरेशन फीस से लेकर आपरेशन के सामान की व्यवस्था तीनो युवाओं ने किया तथा चिकित्सको ने युवक का आपरेशन कर “गुल्ले” को सही जगह करके युवक का समुचित इलाज करना शुरू कर दिया।

आदिल खान, अदनान खान और दिलशाद अहमद “दिल्लू” के साथ उनके साथ शाकिर अपने काम-धंधे को छोड़ कर देर रात तक घायल की खिदमत गुजारी में लगे हुवे थे। देर रात घायल राजेश के परिजन अस्पताल पहुचे और सभी ने इन युवको को अपना आभार व्यक्त किया और दिल से उनकी तारीफे किया। घायल के इलाज में इन युवाओं ने कोई कमी नही छोड़ी वही चिकित्सको ने भी अपनी मेहनत में कोई कसार नही छोड़ी। समाचार लिखे जाने तक घायल युवक की स्थिति में काफी सुधर है और वह आराम महसूस कर रहा है। शहर में इन युवाओ द्वारा किये गए इस गंगा जमुनी तहजीब के काम की जमकर तारीफ हो रही है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

20 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

23 hours ago