Special

बिल्थरा रोड: खुद प्यासा है नगर में लगा आरओ प्लांट तो क्या बुझाए प्यासों की प्यास, शिलापट्ट लग गया बहुत है, क्या होगा आरओ प्लांट लग कर

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया)। सीयर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व रेलवे स्टेशन मानस मंदिर एवं नगर में लगे विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आरओ प्लांट भीषण गर्मी में खराब पड़े हैं। जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। दूरदराज से आए हुए व्यक्तियों को शुद्ध पेयजल के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है। नगर में लगे सारे आर ओ प्लांट अपने दुर्दशा के आंसू बहा रहे हैं।

वही समुदायिकय स्वास्थ्य केंद्र में विधायक निधि से तैयार आर ओ एवं चिलर प्लांट विगत 30 अक्टूबर 2021 को विधायक द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था। आरओ प्लांट बन के तैयार हो  चुका है। लेकिन अभी भी शो पीस के तौर पर रखा गया है। उसमें टूटी व्यवस्था ना होने से अब तक वह आरओ प्लांट चालू नहीं किया गया। वहीं अस्पताल में दूरदराज से इलाज के लिए आए हुए मरीजों के शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी मुहैया नहीं कराई जा रही है। जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत कदम बढ़ा रहे हैं तो दूसरी तरफ सरकारी अस्पताल में ही शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता का भाव देखने को मिल रहा है। प्रशासन को सरकार के इस मुहिम को मुंह चिढ़ाते बिल्थरा रोड सीयर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिख रहा है। डॉक्टर सहित मरीजों को वहां शुद्ध पेयजल के लिए दुकान का ही सहारा लेना पड़ता है। इलाज कराए आए मरीजों को अगर शुद्ध जल पीना है तो उन्हें दुकान से बोतल का पानी खरीद कर ही पीना पड़ता है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

13 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

13 hours ago