तारिक खान
डेस्क: देश में ईधन तेलों और रसोई गैस के बढ़ते दामो ने आम नागरिको की कमर ही तोड़ रखा है। इस दरमियान रसोई गैस सिलेंडर अपने सर्वाधिक कीमतों पर पहुच कर जेब के वज़न को हल्का करने के लिए बेताब है। वही दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के कुछ सांसद और नेता ऐसे है तो इस कमर तोड़ महंगाई पर भी आत्मनिर्भरता हेतु नुस्खे सिखाते दिखाई दे रहे है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल कहती हुई दिखाई दे रही है कि गोबर से चूल्हा जलाओ, फिर सिलेंडर 1 हज़ार क्या 2 हज़ार भी हो जाए महंगा नही लगेगा।
कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने बीजेपी सांसद का वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा। सिरसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत किसे कहते हैं।। अरे अपने गांव के ही गोबर से।। अपने घर के चूल्हे जला लोगे तो यही आत्मनिर्भर है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ‘उसके बाद गैस का सिलेंडर चाहे 1 हजार का हो जाए या फिर 2 हजार रुपए का।। आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’
कौन है सुनीता दुग्गल
लगभग 22 साल तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में रहीं सुनीता दुग्गल सिरसा की सांसद हैं। दुग्गल ने 2014 में वीआरएस ले ली थी। हालांकि वे विधानसभा चुनाव हार गई थी लेकिन 2019 में भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव में मौका दिया। केमिस्ट्री से एमएससी सुनीता हरियाणा से इकलौती महिला सांसद हैं। जहां से सुनीता ने चुनाव जीता, उसे इंडियन नेशनल लोक दल का गढ़ माना जाता है। हालांकि सबसे ज्यादा नौ बार यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। चार बार इनेलो प्रत्याशी भी जीते हैं। 2019 से पहले भाजपा कभी नहीं जीत पाई थी।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…