आफ़ताब फारुकी
बाँदा। महज़ 500 रूपये के लिए 13 वर्षीय किशोर को दर्द्नाक मौत दिया और किशोर के लाश को पुलिया के नीचे फेंक दिया। घटना यूपी के बाँदा जिले का है जहाँ 13 वर्षीय किशोर अपने पिता से 500 रूपये लेकर कुच्छ सामान लेने गया था। उस 13 वर्षीय किशोर की दर्दनाक हत्या कर दी गई और उसकी लाश को कस्बे में ही पुलिया के नीचे पानी में फेंक दिया।
बुधवार की सुबह संदीप का शव जीआईसी के पास पुलिया के नीचे पानी भरे गड्ढे में औंधे मुंह पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भी मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। कस्बे की एक मिठाई की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को देर तक बारीकी से देखा। इससे पता चला कि संदीप ने कस्बे के इचौली चौराहे पर स्थित दुकान में मोमोज खाया था। एसपी ने मोमोज दुकानदार से भी पूछताछ की।
डाग स्क्वॉयड टीम भी मौके पर पहुंची। जांच के लिए एसओजी टीम को भी लगाया गया। कुछ ही घंटों बाद एसओजी और मटौंध पुलिस ने मृतक संदीप के दोस्त व पड़ोसी 18 वर्षीय धीरू उर्फ टोटू पुत्र कामता को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ाई से पूछा गया तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
बताया कि पैसे के विवाद में गला दाबकर हत्या की गई है। आरोपी के पास से मृतक संदीप की जेब से निकाले गए 500 रुपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मयंक चंदेल, मटौंध इंस्पेक्टर अरविंद सिंह गौर, एसआई आशीष कुमार व रामनारायण मिश्रा सहित कांस्टेबल सत्यम, अश्वनी, भूपेंद्र, गजेंद्र, रमाकांत भी शामिल रहे।
वही किशोर के लापता होने और फिर उसकी हत्या के मामले में मटौंध पुलिस भी सवालों के घेरे में है। संदीप के पिता मूलचंद्र और मां मिथलेश ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सहयोग नहीं किया। सहयोग किया होता तो शायद बेटे की जान बच जाती। उधर, मौके पर पहुंचे एसपी अभिनंदन को मृतक के पिता ने बताया कि जब वह थाने पहुंचा और सूचना दी तो थाने में सिर्फ उसके पुत्र का नाम-पता नोट कर लिया गया और यह कहकर चलता कर दिया गया कि कल फोटो और अर्जी दे जाना।
इस पर एसपी ने मूलचंद्र से पूछा कि थाने में किससे मिले? वहां पर स्टार वाले या इंस्पेक्टर थे? मूलचंद्र ने बताया कि वह थाने करीब साढ़े 9 से 10 बजे के बीच गया था। जो साहब मिले थे, वह वर्दी में नहीं थे। एसपी के तेवर थाने के रवैये पर कुछ तीखे नजर आए। उधर, थाना प्रभारी का कहना है कि थाने में सूचना रात 11 बजे दी गई।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…