UP

यूपी: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी पांच वर्ष में बनाये जायेंगे एक हजार अमृत सरोवर, 60 दिनों तक चलेगा विशेष सफाई अभियान

मो0 कुमेल

लखनऊ। प्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 5 वर्ष में बनाये जायेंगे एक हज़ार अमृत सरोवर और 60 दिनों तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी पांच वर्ष में प्रदेश में एक हजार अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। यही नहीं सभी शहरो को कूडो के पुरानो ढेरो से 2024 निजात मिलेगी। कल शुक्रवार को नगर विकास निदेशालय में विशेष सफाई अभियान का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए शर्मा ने कहा कि इसके लिए पूरे प्रदेश में 60 दिनों तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि विभाग ने जनता की सफाई से जुड़ी समस्या समाधान के लिए 1533 टोल फ्री नंबर जारी किया है। अब शाम 4 से रात 8 बजे तक भी सफाई कराई जाएगी। स्वच्छता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अभियान में सभी नाले और नालियों की सफाई कराने और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सड़क किनारे घास लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों की मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि विशेष सफाई अभियान में पार्कों और चौराहों के सौंदर्यीकरण में लोगों की मदद ली जाएगी। दो लेन और उससे अधिक चौड़े मार्गों के चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग और मार्किंग कराई जाएगी। मुहल्लों और चौराहों पर फ्लैक्सी बोर्ड लगाए जाएंगे, जहां पर सभी सफाई सुपरवाईजर और इंचार्ज का नाम और फोन नंबर लिखा जाएगा। शर्मा ने कहा कि शत-प्रतिशत घरों से कूड़े का डोर टू डोर कलेक्शन किया जाएगा। स्ट्रीट लाइटों के ऑन और ऑफ का समय भी निर्धारित किया जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

2 hours ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

21 hours ago