UP

लखीमपुर: कलयुगी बेटे को थी नशे के लिए पैसो की ज़रूरत, ले डाली बाप की जान

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एलआरपी चौकी के अंतर्गत पैसों को लेकर एक कलियुगी बेटे ने अपने पिता की लाठी से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसके बाद आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बताया गया कि आरोपी युवक नशा करता था और नशे की हालत में उसने अपने ही पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सदर कोतवाली क्षेत्र के एलआरपी चौकी अंतर्गत चिमनी गांव में जल भवन के पास एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी और मौके से भाग गया। मौके पर मौजूद मृतक जगदीश प्रसाद की पत्नी रामश्री ने बताया कि उसके छोटे बेटे दर्शन ने शराब के नशे में अपने लाठी से पीट पीटकर पिता की हत्या कर दी।

मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति जगदीश प्रसाद ने खेत छुड़ाने के लिये घर बेचा था। मृतक की पत्नी ने बताया कि बसंती नाम के एक व्यक्ति ने 1 लाख 80 हजार रुपये में घर खरीदा था, जो पैसा उसी के पास जमा था। बताया कि काफी दिन से दर्शन घर पर उत्पात मचाता था, इसलिए थक हारकर गुरुवार को वह दर्शन को लेकर बसंती के पास जा रही थी, जिससे कि उसको पैसा दिलवा दे। लेकिन, शराब के नशे में आक्रोशित दर्शन अपने पिता पर लगातार पैसा देने का दबाव बना रहा था।

इस बीच जब पिता ने पैसा देने से इनकार किया तो दर्शन ने आक्रोशित होकर अपने ही पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि नशे की हालत में युवक ने अपने ही पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। आरोपी अपने पिता से पैसे की मांग कर रहा था। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया है। आरोपी लड़के को हिरासत में लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts