फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एलआरपी चौकी के अंतर्गत पैसों को लेकर एक कलियुगी बेटे ने अपने पिता की लाठी से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसके बाद आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति जगदीश प्रसाद ने खेत छुड़ाने के लिये घर बेचा था। मृतक की पत्नी ने बताया कि बसंती नाम के एक व्यक्ति ने 1 लाख 80 हजार रुपये में घर खरीदा था, जो पैसा उसी के पास जमा था। बताया कि काफी दिन से दर्शन घर पर उत्पात मचाता था, इसलिए थक हारकर गुरुवार को वह दर्शन को लेकर बसंती के पास जा रही थी, जिससे कि उसको पैसा दिलवा दे। लेकिन, शराब के नशे में आक्रोशित दर्शन अपने पिता पर लगातार पैसा देने का दबाव बना रहा था।
इस बीच जब पिता ने पैसा देने से इनकार किया तो दर्शन ने आक्रोशित होकर अपने ही पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि नशे की हालत में युवक ने अपने ही पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। आरोपी अपने पिता से पैसे की मांग कर रहा था। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया है। आरोपी लड़के को हिरासत में लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जाएगी।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…