शाहीन बनारसी
सोशल मीडिया आज का एक ऐसा शब्द है जिससे हर कोई जुड़ा है और आये दिन कोई न कोई रोचक विडियो या फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। ऐसे ही एक सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से एक फोटो वायरल ही रही है और वह फोटो आधार कार्ड की है। जी हाँ। सोशल मीडिया पर एक आधार कार्ड की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
तेज़ी से वायरल हो रही इस आधार कार्ड की तस्वीर में में जो गलती हुई है उसे देखकर हर कोई हैरान है। इससे पता चलता है कि आधार कार्ड बनाने में कितनी लापरवाही की जाती है। ये मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं का है और यह मामला तब सामने आया जब बच्चे के माता-पिता उसका एडमिशन कराने के लिए स्कूल गए। अधिकारियों ने सोमवार को कहा, कि एक बच्चे को यहां के एक सरकारी स्कूल में प्रवेश से वंचित कर दिया गया क्योंकि उसके नाम के स्थान पर “मधु का पंचवा बच्चा” लिखा हुआ था। उन्होंने बताया कि कार्ड में आधार नंबर भी नहीं था।
शनिवार को जब बिलसी तहसील के गांव रायपुर निवासी दिनेश अपनी बेटी आरती का दाखिला कराने प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। अधिकारियों ने कहा कि एक टीचर एकता वार्ष्णेय ने उसे एडमिशन देने से इनकार कर दिया। टीचर ने दिनेश से आधार कार्ड ठीक कराने को कहा। इसी क्रम में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा, “डाकघरों और बैंकों में आधार कार्ड तैयार किए जा रहे हैं। घोर लापरवाही के कारण गलती हुई है। हम बैंक और डाकघर के अधिकारियों को सतर्क करेंगे और इस तरह की लापरवाही में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…
सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…
ए0 जावेद वाराणसी: महिला सशक्तिकरण के इस दौर में कुछ महिलाओं ने अधिक ही खुद…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के…
फारुख हुसैन डेस्क: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए…
आदिल अहमद डेस्क: सीरिया में बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद दमिश्क एयपोर्ट से…