ईदुल अमीन
वाराणसी। शहर बनारस के अशफाक नगर स्थित एक साडी फिनिशिंग कारखाने में आज लगभग 12 बजे करीब खाना बनाते हुवे आग लगने के कारण पिता पुत्र सहित कुल 4 लोगो की आग में जलने से दर्दनाक मौत हो गई। वही लाखो की साडी जलकर ख़ाक हो गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने सभी शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दिया है। घटना आज दोपहर की है। मृतकों में अररिया जनपद के रहने वाले दो करोगर एजाज़ और मुस्ताफिर सहित पिता पुत्र सैफान और आरिफ जमाल है। वही मिल रहे समाचार के अनुसार मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख आर्थिक सहायता का एलान किया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता हेतु कार्यवाही जारी है।
सकरी गली होने के कारण मोहल्ले के लोगो ने भाग कर पानी डाल आग बुझाने की काफी कोशिश किया। इस दरमियान मोहल्ले के ही कुछ युवाओं ने हिम्मत दिखाते हुवे भवन में रखे गैस सिलेंडर को बाहर सुरक्षित निकाल लिया। मगर कारखाना मालिक पिता पुत्र सहित दोनों कारीगर अन्दर ही फंसे रह गए। घटना की सुचना भेलूपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड को मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुची और फायर ब्रिगेड के पहुचने से पहले ही मोहल्ले के लोगो ने आग पर नियंत्रण पा लिया तथा मोहल्लावासियों के प्रयास से आग किसी और घर में नही पहुच सकी।
इस आग में घिर जाने के कारण पिता पुत्र सैफान, आरिफ जमाल और उनके दोनों कारीगर एजाज़ तथा मुत्तासिर की मौके पर ही जलने से दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक लाख प्रयास के बाद भी आग से इस तरह घिर गए थे कि बाहर ही नही निकल पाए।
पुलिस ने घटना में मृतक सैफान, आरिफ जमाल, एजाज़ और मुत्तासिर के शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की कार्यवाही जारी है। वही घटना का संज्ञान होने पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा आपदा राहत के अंतर्गत मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख मुआवजा देने की घोषणा होने के बाद जिला प्रशासन मुआवजा रासी जारी करने की कार्यवाही भी कर रहा है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…