शाहीन बनारसी
डेस्क: वाराणसी के निकट गोपीगंज के मूल रूप से रहने वाले एक पहलवान ने WWE की दुनिया में कोहराम मचा रखा है। “वीर महान” नाम से रिंग में उतरे गोपीगंज के मूल निवासी रेसलर रिंकू सिंह ने WWE ROW में अपने जलवे से दिखा दिया कि ये भारतीय पहलवान लम्बी पारी खेलने के लिए रिंग में आया है। चल रही फाइट के समापन के तुरंत बाद रिंग में आये वीर महान को देख कर खुद को बहुत ही तेज़ और पॉवरफुल समझने वाला पहलवान “द मिज़” रिंग छोड़ कर भाग खड़ा हुआ और उसकी हिम्मत नही हुई कि एक मिनट भी रिंग में रुके। इसके बाद वीर महान ने “रे मिस्टीरियो” और उनका बेटा “डॉमिनिक मिस्टीरियो” को एक ही हाथ में धराशाही कर डाला।
वीर महान नाम के इस इस रेस्लर ने रॉ में डेब्यू के साथ रिंग में ऐसी तबाही मचाई की, स्टेडियम में हंगामा मच गया। वीर महान ने इशारा कर दिया है कि वह WWE में बड़ी और सफल पारी खेलने के लिए आ रहे हैं। वैसे भी रॉ का हिस्सा बनना पहलवानों का सपना होता है। वीर महान का एक वीडियो डब्ल्यूडब्ल्यूई की ऑफिशल वेबसाइट और ट्वीटर पर लोड किया है। जिसमें वह रिंग में तबाही मचाते नजर आ रहे हैं। उनके इस गुस्से का शिकार हुए रेस्लर रे मिस्टीरियो और उनके बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो।
WWE द्वारा पोस्ट इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो रिंग में हैं। डॉमिनिक मिस्टीरियो अपना मैच “द मिज़” से हार चुके हैं, और द मिज़ उसका सेलिब्रेशन कर रहे है। उसी समय वीर महान का म्यूजिक बजता है और उनकी एंट्री हो जाती है। वीर महान को देख कर द मिज़ रिंग से कूद कर खुद की पिटाई से बच कर भाग खड़े होते है। वीर महान रिंग में आते हैं और वह बाप-बेटा पर हल्ला बोल देते हैं। वह लगातार दांव लगाते हैं और उनकी बुरी तरह पिटाई कर चित्त कर देते हैं। इस तरह वीर महान अपना सिक्का जमाते हैं।
वैसे भी इस हफ्ते वीर महान और रे मिस्टीरियो के बीट मुकाबला होना है। इस तरह इस मुकाबले पर सबकी नजर रहेगी। वीर महान का लुक भी चर्चा का विषय बना हुआ है। वह खतरनाक अंदाज में हैं। माथे पर तिलक है और काले रंग की ड्रेस है जबकि पीले रंग के जूते पहने हुए हैं। इस तरह WWE के रिंग में वीर महान ने अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करवा दी है, देखना है कि वह इस पारी को कितना लंबा ले जा पाते हैं।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…