Varanasi

वाराणसी: दालमंडी के कुंजीगर टोला में शुरू हुआ चौका निर्माण का कार्य, बोले पार्षद मो0 सलीम: मेरा वार्ड, मेरा परिवार है

ए0 जावेद

वाराणसी। वाराणसी के वार्ड नम्बर 65 के पार्षद मो0 सलीम के अथक प्रयासों से विगत दो दिनों से गूंजीगर टोला की गलियों में चौका निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इस अवसर पर निर्माण कार्य का उद्घाटन क्षेत्र के संभ्रांत लोगो की उपस्थति में हुआ और गुणवत्ता की जाँच के लिए निर्माण कार्य के दरमियान पार्षद मोहम्मद सलीम तथा उनके प्रतिनिधि विक्की खान खुद मौके पर उपस्थित रह रहे है।

गौरतलब हो कि दालमंडी स्थित गूंजीगर टोला की गलियों का चौका बार बार होने वाली सीवर और पानी की समस्या से काफी ख़राब हो चूका था। चुनाव के कारण लगी आचार संहिता ने इस चौके निर्माण कार्य में सर्वाधिक बाधा उत्पन्न किया। चुनावों एक बाद से ही क्षेत्रीय पार्षद मोहम्मद सलीम के द्वारा इस गली के चौका निर्माण हेतु लगातार अथक प्रयास जारी रहा। आखिर मेहनत को कामयाबी मिली और आलोचकों को शांति से अपने कार्यो के साथ जवाब देते हुवे निर्माण कार्य शुरू करवा दिया।

निर्माण कार्य के समय मौके पर उपस्थित रहते हुवे पार्षद मोहम्मद सलीम और उनके प्रतिनिधि विक्की खान निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी पैनी नज़र रखे हुवे है। हमसे बात करते हुवे पार्षद मोहम्मद सलीम ने कहा कि मेरा पूरा वार्ड मेरे लिये केवल एक मतदाता नही बल्कि मेरे परिवार का हिस्सा है। मेरा वार्ड मेरा परिवार है और परिवार के निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचना मेरा कर्त्तव्य बनता है। मैं अपने क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधि नही उनके परिवार का सदस्य हु। मैं लोगो का भाई हु लोगो का भतीजा हु। यहाँ लोग मेरे भाई, चचा, माँ और बहने है। मैं अपने कर्तव्यों का पालन कल भी करता रहा और अपने पुरे जीवन भर करता रहूँगा।

क्षेत्र के निवासियों ने भी पार्षद मोहम्मद सलीम की भूरी भूरी प्रशंसा किया। इस अवसर पर बात करते हुवे मोहम्मद साकिब ने कहा कि बतौर पार्षद सलीम ने जो विकास कार्य अपने कार्यकाल में करवाया है वह विकास कार्य पिछले 10 सालो में नही हुआ था। बेशक सलीम ने क्षेत्र की जनता का पूरा ध्यान रखा है। वह केवल एक पार्षद नही हमारे परिवार के सदस्य के तौर पर है। क्षेत्रीय नागरिक आफताब ने कहा कि सलीम के कार्यो की जितनी प्रशंसा किया जाए वह कम है। वह क्षेत्र की हर एक समस्या को अपनी समस्या समझते है और उसका निस्तारण करवाते है। हम लोग भी उनको महज़ एक पार्षद नही अपने परिवार का सदस्य समझते है।

pnn24.in

Recent Posts