शाहीन बनारसी
वाराणसी। धोखाधड़ी करके भाजपा नेता अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य का फर्जी हस्ताक्षर कर बिजली कनेक्शन लेना और बिजली चोरी करना अब असगर मिठाई वाले के पुत्र शोएब को भारी पड़ गया है। मामले में चौक पुलिस ने दो अलग अलग मामले क्रमशः बिजली विभाग के जेई नीरज कुमार की तहरीर पर बिजली चोरी और हैदर अब्बास चाँद की तहरीर पर धोखाधड़ी का दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों मामले की जाँच में मुकदमा दर्ज कर जुट गई है।
इसके अतिरिक्त अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य द्वारा फर्जी हस्ताक्षर के सम्बन्ध में पुलिस से भी लिखित शिकायत किया गया। जाँच के दरमियान पुलिस सूत्र बताते है कि शिकमी किरायदार के तौर पर बसे असगर मिठाई वाले के पुत्र शोएब और उसके भाइयो के द्वारा पुलिस को भी काफी गुमराह ये कहकर किया जाता रहा कि मामले में उसका समझौता हो गया है। दूसरी तरफ बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद से चोरी की बिजली भी दूकान में जलाई जा रही थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद दो दिनों पूर्व बिजली विभाग के अधिकारियो से शाम के समय इस दूकान पर छापेमारी किया गया तो चोरी की बिजली जलती हुई पाई गई।
इस छापेमारी के बाद बिजली विभाग के स्थानीय जेई नीरज कुमार ने तहरीर देकर थाना एंटी पॉवर थेफ़्ट पर मु0अ0स0 79/22 बिजली चोरी के सम्बन्ध में दर्ज करवाया गया। वही दूसरी तरफ पुलिस ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चाँद की तहरीर पर जाँच में सत्यता पाते हुवे धोखाधड़ी से सम्बन्धित धाराओं में चौक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इस बात की पुष्टि आज राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सम्मन के जवाब में एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पाण्डेय के पत्रांक संख्या 2/22 द्वारा किया गया कि सम्बन्धित प्रकारण में थाना चौक पर मु0अ0स0 36/22 धोखाधड़ी की धाराओं में पंजीकृत किया गया है।
इस सम्बन्ध में प्रकरण में विवेचक चौकी इंचार्ज दालमंडी अजय कुमार ने बताया कि मुकदमा शोएब पुत्र असगर के विरुद्ध प्रथम दृष्टतः धोखेधडी से सम्बन्धित धाराओं में दर्ज कर विवेचना प्रचलित है। मामले में अन्य लोगो की संलिप्तता सामने आने पर वह विवेचना का हिस्सा होगा। प्रकरण में जाँच शुरू हो गई है। जल्द ही मामले में विधिक कार्यवाही शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून और शांति व्यवस्था से खिलवाड़ नही करने दिया जायेगा।
बहरहाल, असगर मिठाई वाले के पुत्र पर दो मुक़दमे दर्ज होने के बाद बिजली विभाग के जेई ने कहा है कि अभी इस मामले की जाँच भी हो रही है कि मौके पर लगे दो बिजली मीटर अब कहा है क्योकि मौके पर विभाग को मीटर नही मिला है। इसकी तलाश भी जारी है। क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है कि बिजली कनेक्शन लेने के लिए धोखाधड़ी करना अब असगर मिठाई वाले के पुत्र को महंगा पड़ रहा है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…