Varanasi

वीडियो हुआ वायरल: नियम ताख पर रख, मारपीट के क्रॉस मुक़दमे में विवेचना के नाम पर कैंट इस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ घुसे एक आरोपी के घर के अन्दर

शाहीन बनारसी

वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश अपनी वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की छवि को सुधारने का लाख प्रयास कर रहे है मगर उनके अधीनस्थ है कि खुद को बदलने का नाम ही नही ले रहे है। ताज़ा मामला कैंट थाना क्षेत्र के कचहरी का सामने आया है जहा मारपीट के एक क्रॉस मुक़दमे में में विवेचना के नाम पर कैंट इस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ एक आरोपी के घर के अन्दर सभी नियमो को ताख पर रखकर घुस गए।

अचानक घर के अन्दर इतनी पुलिस देख घर की महिलाओं में हडकंप मच गया। पूछने पर पता चला कि मारपीट के मामले में इस्पेक्टर साहब विवेचना कर रहे है। मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको देख कर अदाजा लगाया जा सकता है कि इस्पेक्टर कैंट किसी मारपीट के मामले में विवेचना नही बल्कि किसी खूंखार अपराधी को पकड़ने के लिए पहुचे थे।

प्रकरण कुछ इस प्रकार है कि कैंट थाना क्षेत्र के कचहरी स्थित इलाके में एक किरायदार और मकान मालिक का आपसी विवाद किराय की दूकान को लेकर चल रहा है। किरायदार का आरोप है कि स्थानीय कैंट इस्पेक्टर उसके ऊपर दबाव बना रहे है कि वह दूकान खाली कर दे। जबकि मामला अदालत में विचाराधीन है। विगत 20 मार्च को इसी मामले में दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। इस मारपीट की शिकायत दोनों ही पक्षों द्वारा स्थानीय कैंट थाने में नामज़द दर्ज है। जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों का पुलिस ने शांति भंग में चालान भी किया था।

इस मामले में विवेचना अर्दली बाज़ार चौकी इंचार्ज कर रहे है। वही किरायदार पक्ष का आरोप है कि इस्पक्टर कैंट उसके ऊपर दूकान खाली कर देने का भारी दबाव बना रहे है। इसी क्रम में इस्पेक्टर कैंट के द्वारा कई बार किरायदार पक्ष से वार्ता का भी आरोप लगा है। जबकि किरायदार का कहना है कि वह अदालत के फैसले का इंतज़ार कर रहा है और उसका सम्मान करते हुवे अदालत के फैसले को मानेगा।

इसी क्रम में विवेचना के नाम पर सोमवार की दोपहर जब किरायदार पक्ष की सभी महिलाए रोज़ा रखकर घर के अन्दर आराम कर रही थी, और घर के मर्द अपने कारोबार से घर के बाहर थे, तभी इस्पेक्टर कैंट भारी पुलिस बल के साथ किरायदार पक्ष के दरवाज़े पर आ गए और सभी नियमो को ताख पर रखते हुवे बिना महिला सिपाही की उपस्थिति में घर के अन्दर पुलिस बल के साथ घुस गए। घर की महिलाओं का आरोप है कि इस्पेक्टर कैंट ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। वही बताया जाता है कि दूसरा पक्ष जो खुद को मकान मालिक कहता है वह विपक्ष में बैठी एक पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है। स्थानीय चर्चाओं के अनुसार इस्पेक्टर कैंट के इस पक्ष से मधुर सम्बन्ध भी है।

बहरहाल, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देख कर लगता है कि इस्पेक्टर कैंट किसी मारपीट के मामले में विवेचना अथवा पूछताछ हेतु नही बल्कि किसी खूंखार अपराधी को पकड़ने के लिए इतनी भारी फ़ोर्स के साथ मौके पर गए थे। वीडियो में घर के अन्दर घुसे पुलिस कर्मियों और बाहर खड़े भारी पुलिस बल में कोई भी महिला सिपाही नही दिखाई दी। वीडियो तो देख कर ऐसा लगता है कि जैसे एक पक्ष पर भारी दबाव बनाना उद्देश्य रहा हो या फिर किरायदार पक्ष काफी खूंखार किस्म का इंसान होगा।

मामले में किरायदार पक्ष जो अब खुद को पीड़ित बता रहा है के द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखे कर इन्साफ की गुहार लगाई गई है। प्रकरण में जानकारी हासिल करने के लिए जब हमने इस्पेक्टर कैंट को फोन किया तो मामूल के अनुसार उन्होंने कई बार घंटी जाने के बावजूद भी फोन नही उठाया।

pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

19 hours ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

20 hours ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

21 hours ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

1 day ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

1 day ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

1 day ago