आदिल अहमद
नई दिल्ली: व्यापम घोटाले और मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक मामले में व्हिसिल ब्लोअर डॉ0 आनंद राय को आज मध्य प्रदेश पुलिस ने दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। डॉ0 आनंद राय पर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के ओएसडी लक्ष्मण सिंह ने ऍफ़आईआर दर्ज करवाया था। बताया जा रहा है कि ये गिरफ़्तारी इसी प्रकरण में हुई है। डॉ0 आनंद राय ने खुद ट्वीट कर इस गिरफ़्तारी की जानकारी दिया है।
गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश में हुवे करोड़ों रुपये के व्यापम घोटाला ने देश भर में काफी चर्चा अर्जित किया था। भर्ती में घोटाले और संदिग्ध मौतों के चलते व्यापम ने देश भर में व्यापक सुर्खियां बटोरी थीं। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था और इससे जुड़े कई मामले अभी भी अदालत में चल रहे हैं। इसके बाद अभी कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का एक स्क्रीन शॉट वायरल हुआ था, जिसमें लक्ष्मण सिंह का नाम दिख रहा था। इसी स्क्रीन शॉट को सोशल मीडिया पर डॉ0 आनंद राय और कांग्रेस के नेता के0के0 मिश्रा ने पोस्ट किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम ने 25 मार्च को राय के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी और बाद में पूरा मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया था।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…