Others States

शर्मनाक दर शर्मनाक: 10 साल तक अपनी बुज़ुर्ग माँ ज्ञानज्योति को घर में कैद कर रखा था रिटायर्ड इस्पेक्टर बेटे सुन्दरम और वेंकटेश ने, खुद बुज़ुर्ग माँ की पेंशन से करते थे ऐश, ऐसे आया मामला प्रकाश में

शाहीन बनारसी

बुज़ुर्ग महिला ज्ञानज्योति ने कभी सोचा भी नही होगा कि जिन बच्चो को वह अपने गर्भ में 9 माह रखकर अपना खून पिला कर पैदा की है, जिसको पाल पोस कर बड़ा किया है है, जिनके एक एक अरमान पुरे किये है। वह वेंकटेश और सुन्दरम उसकी पेंशन से खुद ऐश करेगे और उसको बुज़ुर्गी में घर के अन्दर कैद करके रखेगे। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद अब पुलिस ने बुज़ुर्ग महिला को कैद से आज़ादी दिलाते हुवे उसके रिटायर्ड बेटे सुन्दरम और वेंकटेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला चेन्नई का है जहा एक 72 साल की महिला को उसके दो बेटों ने पिछले दस साल से कैद किया हुआ था। जानकारी के मुताबिक महिला का एक बेटा रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर है। रिटायर्ड पुलिस इस्पेक्टर शनमुगसुंदरम ने अपने भाई वेंकटेशन के साथ मिलकर यह काम किया। इन दोनों ने मिलकर अपनी मां ज्ञानज्योति को उनके घर में बंद करके रखा हुआ था। खुद दोनों बेटे कही और रहते थे।

शुक्रवार को, पड़ोसियों ने अधिकारियों को सूचित किया था कि बेटों ने अपनी मां के लिए भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की थी क्योंकि वे कहीं और रहते थे।  पुलिस ने कहा कि जब भी उसे भूख लगती और उसे भोजन की आवश्यकता होती, तो ज्ञानजोथी अलार्म बजा देती और पड़ोसी बंद घर में बिस्कुट या फल फेंक देते। हालांकि पड़ोसियों को उसकी स्थिति के बारे में पता था, लेकिन उन्होंने डर से जानकारी को दबा दिया। पुलिस की मदद से, समाज कल्याण विभाग के कर्मियों ने घर में तोड़फोड़ की क्योंकि उसके बेटों ने चाबी देने से इनकार कर दिया और वृद्ध महिला को बचाने में कामयाब रहे। तमिल विश्वविद्यालय पुलिस ने शनमुगसुंदरम और उनके छोटे भाई वेंकटेशन पट्टुकोट्टई के खिलाफ धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया।

अब पत्रकारों से बात करते हुए, शनमुगसुंदरम अपनी सफाई पेश कर रहा है और उसने अपने छोटे भाई पर आरोप लगाया है वेंकटेशन हर महीने अपनी मां की 30,000 रुपये की पेंशन का उपयोग कर रहा था और वह उनकी मां के स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार था। समाज कल्याण विभाग के अनुसार, 72 वर्षीय ज्ञानज्योति को समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने एक अज्ञात व्यक्ति की गुप्त सूचना के बाद बचाया। जिला कलेक्टर दिनेश पोनराज ओलिवर ने कहा कि महिला को तंजावुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि डॉक्टरों से उसके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

2 hours ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

21 hours ago