Bihar

सिवान: एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर कथित रूप से एके-47 से हमला, गैंगवार की आशंका से बिहार पुलिस में मची हडकंप

ईदुल अमीन

पटना। बिहार में एक बार फिर से कथित रूप से एके-47 जैसे घातक हथियार से फायरिंग की घटना सामने आई है। बिहार में 24 सीटों के लिए हो रहे विधान परिषद चुनाव के वोटिंग वाले दिन ही सीवान से निर्दलीय उम्मीदवार रईस खान के काफिले अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। हमले का शिकार हुए लोगों द्वारा ये कहा जा रहा है कि इस हमले में एके-47 से गोलियां बरसाई गईं। सीवान में हुए इस हमले में जहां एक शख्स की मौत हो गई तो वहीं दो लोग जख्मी हैं।

सीवान में हुई इस घटना के बाद एक बार फिर से गैंगवार छिड़ने की आशंका गहरा गई है। माहौल तब और गर्मा गया जब रईस खान पर गोली चलने से JDU के पूर्व विधायक नाराज दिखे। जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने इस मामले में बेहद नाराजगी जाहिर करते हुए धमकी भरे लहजे में कह डाला कि इसका जवाब सीना ठोंक के दिया जाएगा। दरअसल श्याम बहादुर सिंह ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर NDA उम्मीदवार की जगह एमएलसी का चुनाव निर्दलीय लड़ रहे रईस खान को अपना समर्थन दिया था।

इसे लेकर भाजपा की तरफ से नाराजगी भी आई थी लेकिन बावजूद इसके श्याम बहादुर सिंह को कोई फर्क नहीं पड़ा था। JDU के तरफ़ से भी श्याम बहादुर सिंह को समझने की कोशिश की गई थी लेकिन वो बेकार गई। रईस खान की उम्मीदवारी से भाजपा के उम्मीदवार मनोज सिंह को नुकसान होने की सम्भावना जताई जा रही है और इसका फायदा राजद उम्मीदवार को हो सकता है। अचानक से हुई इस घटना के बाद सीवान की राजनीति गर्मा गई। एक आशंका ये भी होने लगी है कि सीवान में पुराना दौर कहीं फिर से वापस ना आ जाए।

श्याम बहादुर सिंह ने जिस तरह के लहजे में धमकी दी है कि रईस खान पर हुए हमले को वो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं वो काफी कुछ बयान करता है। श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि गोली चलाना था तो हमारे सीने पर चलाते रईस खान पर क्यों। रईस खान को चुनाव हमने लड़वाया था लेकिन जिसने भी गोली चलाई है उसने ठीक नहीं किया है। इसका जवाब जरूर दिया जाएगा। सीना ठोक कर दिया जाएगा। गोली का पूरा हिसाब किताब किया जाएगा।

श्याम बहादुर सिंह के इसी बयान के बाद माहौल बेहद गर्म हो गया है। रईस खान भी सीवान के बाहुबली माने जाते हैं। बताया जा रहा है कि शहाबुद्दीन के मौत के बाद रईस खान तेजी से उभर रहे हैं और उन पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद उनके समर्थक भी पलटवार कर सकते हैं। फिलहाल सीवान में पुलिस हर चीज पर नजर बनाए हुए है।

pnn24.in

Recent Posts