तारिक़ आज़मी
उत्तर प्रदेश में हेट स्पीच देना अब लगता है फैशन सा बनता जा रहा है। एक तरफ सूबे के मुखिया एकता और भाईचारे का सन्देश देते दिखाई दे रहे है, वही दुसरे तरफ कुछ लोग ऐसे भी है जो अपने दिमाग की नफरतो से समाज के अन्दर गन्दगी भरने का काम कर रहे है। ऐसा ही एक हेट स्पीच प्रकरण का मामला अब उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद से आया है, सीतापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे एक महंत नफरती भाषण देते हुवे मुस्लिम महिलाओं से बलात्कार की धमकी दे रहा है। सबसे शर्मनाक इसमें ये है कि जब महंत महिलाओं से बलात्कार की धमकी दे रहा तो उसके आसपास खडी भीड़ उसके समर्थन में नारे लगा रही है।
अब महंत द्वारा दी गई एक हेट स्पीच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर आक्रोश भी प्रकट कर रहे हैं। लोगों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए अब पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। दरअसल वायरल वीडियो में सीतापुर जिले में एक मस्जिद के बाहर एक सभा को संबोधित करते हुए हिंदू महंत कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं के अपहरण और बलात्कार की धमकी देते हुए दिख रहे हैं। वो कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अगर कोई मुस्लिम इलाके में किसी लड़की को परेशान करता है। तो वे मुस्लिम महिलाओं का अपहरण कर लेगा और सार्वजनिक रूप से उनका बलात्कार करेगा। वहीं भीड़ “जय श्री राम” के नारे लगाकर उसका जय-जयकार कर रही है। हेट स्पीच वाली इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी बैकग्राउंड में भी देख रहा है। इस वीडियो को फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर द्वारा ट्वीट किया गया था।
इस वीडियो में महंत ने हत्या की साजिश का आरोप भी लगाया है और कहा कि इसके लिए 28 लाख रुपये की राशि एकत्र की गई है। वीडियो वायरल होने के बाद अब इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है और लोग धार्मिक नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों ने इस मामले में सख्त हस्तक्षेप की मांग करते हुए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निकाय और राष्ट्रीय महिला आयोग से जांच करने को कहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद सीतापुर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) राजीव दीक्षित द्वारा जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जांच में सामने आए तथ्यों और सबूतों के आधार पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सीतापुर पुलिस की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा जांच प्रचलित है। प्राप्त तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बहरहाल, मामले में सीतापुर पुलिस जाँच शुरू कर चुकी है। वही अभी तक प्रकारण में किसी प्रकार की पुलिस कार्यवाही नही हुई है। इस वायरल होते हुवे वीडियो पर सोशल मीडिया में उबाल आ गया है। लोग इस वीडियो में दिए जा रहे भाषण की भर्तसना कर रहे है और कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। बताते चले कि वीडियो ट्वीट करने वाले मोहम्मद जुबैर मशहूर ऑल्ट न्यूज़ के को-फाउन्डर है और फैक्ट चेकर है। उनके ट्वीट के अनुसार वीडियो सीतापुर के खैराबाद इलाके में स्थित शीशे वाली मस्जिद के सामने का बताया जा रहा है।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…