Ballia

सेंट जेवियर स्कूल के मेघावी छात्र छात्राओं को मिला ईनाम तो खिल उठे बच्चो के चेहरे

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया)। सेंटजेवीयर्स स्कूल पिपरौली बड़ागाँव में शनिवार को शीर्षस्थ पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/ छात्राओं को प्रिंसिपल डॉ जे आर मिश्र और वाइस प्रिंसिपल शीला मिश्रा ने विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

डॉ जे आर मिश्र ने कहा कि छात्र/ छात्राओं के पुरस्कार का निर्धारण उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न आयामो में उत्कृष्ट योगदान को ध्यान में रखकर चयन किया गया है। कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के प्रतिभा कौशल में निखार आता है। और आगे बढ़ने में उन्हें जिज्ञासा होती है। मिस्टर सेंटजेवीयर्स का सम्मान कक्षा 12A के धीरज यादव गणित वर्ग और मिस सेंटजेवीयर्स हायफा तबस्सुम कामर्स वर्ग को दिया गया। वही बुक वार्म श्रेया जायसवाल 12A, जोली गुड फेलो अमनदीप सिंह 12C, कम्प्यूटर उस्ताद विप्लव जायसवाल 12C, साइलेंस किंग आशुतोष मौर्य 12A, साइलेंस क्वीन आराध्या दीप सिंह 12C, चैटर बॉक्स खुशी जायसवाल 12A, परफेक्ट अटेंडेंस कु आस्था 12 C, फिटनेस आइकान अनिकेत गोड़ 12C, नोईट आल आदित्य मौर्य, उरूज 12 B, डायनामिक राइट सना सायमा 12C, वर्सटाइल अलीशा 12B और शिवम 12A, ओरेटर आकांक्षा वर्मा 12A को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ जे आर मिश्र, वाइस प्रिंसिपल शीला मिश्रा और प्रबन्धक के के मिश्र ने समारोह के सकुशल सम्पन्न होने पर स्कूल स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

6 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

6 hours ago