संजय ठाकुर
डेस्क: सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि गुरुवार रात को पुलिस फोर्स ने सराय बहलीम में दबिश दी थी, याकूब और इमरान घर पर नहीं मिले। याकूब कुरैशी का दूसरा बेटा फिरोज पुलिस को देखकर भाग निकला। शुक्रवार को भी याकूब के घर पुलिस गई, लेकिन नामजद आरोपी नहीं मिले। इस दरमियान पूर्व मंत्री हाजी याकूब की अल फहीम मीटेक्स फैक्टरी में पुलिस को मीट पैकेजिंग वाले जो डिब्बे मिले हैं, उन पर कैराना लिखा हुआ है।
जो कर्मचारी पकड़े गए हैं, वे इसके बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस का सारा फोकस अब मीट फैक्टरी के मैनेजर अमित त्यागी पर है। वहीं अमित की तलाश में दबिश दी जा रही है। अमित ही बता पाएगा कि मीट कहां पर काटा जाता था। फिर यहां पैक करने के बाद किन-किन देशों को भेजा जाता था। कैराना में बने डिब्बों पर उत्पादन तारीख जनवरी 2022 की लिखी है, ऐसे में ये साफ है कि तीन महीने से अवैध मीट पैकेजिंग का धंधा चल रहा था। डिब्बे जहां बने हैं, पुलिस उस फैक्टरी में भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने फैक्टरी में लगे सीसीटीवी की फुटेज कब्जे में ले ली है। कितनी गाड़ियां रोजाना फैक्टरी में आती थीं। कितने लोग काम करते थे। किस समय गाड़ियां आती थीं। इस सबके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। गाड़ियों के नंबरों से उनके मालिकों का पता लगाया जा रहा है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…