Politics

ज़िला कारागार में बंद सपा कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल, बोले विधायक ओम प्रकाश सिंह, जुल्म की इतंहा पार कर रहे है डीएम कौशल राज शर्मा

शाहीन बनारसी

वाराणसी। ईवीएम प्रकरण मे बंद सपा नेता एवं कार्यकर्ताओ से आज प्रातः 11:30 बजे समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जैसे ही सर्किट हाउस से जिला कारागार वाराणसी में बंद सपा कार्यकर्ताओं से मिलने हेतु निकला जेल के अधिकारी सर्किट हाउस पहुंचकर प्रतिनिधिमंडल से अनुरोध करते हुए बताया कि बिना अनुमति के मुताबिक मुलाकात करना संभव नही है।

इसके बाद विधायक ओमप्रकाश सिंह एवं विधायक प्रभू नारायण सिंह यादव ने जिलाध्यक्ष सुजित यादव “लक्कड” एवं सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा को जिला कारागार भेजकर पत्र मे शामिल प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात न करने का कारण बताओ पत्र का जवाब माॅगा। जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड एवं महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा जिला कारागार पहुंचे जहाॅ पर जेल प्रशासन ने पहले से भारी पुलिस बल बुलाकर रखा था जेल अधीक्षक ने दोनो अध्यक्षो को प्रतिनिधिमंडल के पत्र को मुलाकात संबंधी नियमो का हवाला देते हुए लिखित पत्र सौपा।

जिला कारागार अधीक्षक द्वारा प्रतिनिधिमंडल को यह कह कर वापस कर दिया गया कि जेल मैनुअल के प्रावधानों में किसी पार्टी प्रतिनिधिमंडल की बंदियों से मुलाकात कराए जाने का कोई प्रावधान नहीं है। जबकि प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ओमप्रकाश सिंह (पूर्व मंत्री/विधायक) प्रभु नारायण सिंह यादव (विधायक), आशुतोष सिन्हा (एमएलसी), सुरेंद्र सिंह पटेल (पूर्व मंत्री), किशन दिक्षित (पूर्व प्रत्याशी दक्षिणी विधानसभा) एवम अशफाक अहमद डब्लू (पूर्व प्रत्याशी उत्तरी विधानसभा) ने कहा कि जिला प्रशासन के इशारे पर जेल प्रशासन द्वारा प्रतिनिधिमंडल को मिलने नहीं दिया गया। जबकि सांसद, विधायक व एमएलसी जेल मैनुअल के प्रावधानों के तहत किसी भी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं से जेल में मुलाकात कर सकते हैं।

इसके पश्चात प्रतिनिधि मंडल द्वारा सर्किट हाउस वाराणसी में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पूरे घटनाक्रम को प्रेस के सामने क्रमवार संदर्भ रखा और जिला प्रशासन द्वारा की जा रहीकार्यवाही को उसकी ज्यादती करार दिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक ओमप्रकाश सिंह ने ने पत्रकारों से बात करते हुवे कहा कि जिला प्रशासन के इशारे पर जेल प्रशासन द्वारा हम सभी साथियों को फर्जी मुकदमे में बंद पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने नहीं दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल वर्तमान विधायक गण का प्रोटोकॉल होता है। वह जेल में जाकर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं और इसके पहले हमेशा से यही होता रहा है। लेकिन वर्तमान सरकार एवं जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा सारे नियमों को ताक पर रखकर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। वर्तमान भाजपा सरकार अंग्रेजों से भी ज्यादा जुल्मी है। रमजान का महीना चल रहा है ऐसे में फर्जी मुकदमा लगाकर मुस्लिम समुदाय के 2 दर्जन से अधिक लोगों को जेल में बंद कर दिया गया है और उनसे मिलने भी नहीं दिया जा रहा है जो घोर निंदनीय है।

कहा किइसी ईवीएम प्रकरण में चार लोगों को सेम डे बेल दिया गया। बाद में अलग से धारा जोड़कर कार्यकर्ताओं को उत्पीड़ित करने के लिए जमानत रद्द कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि वीडियो फुटेज के आधार पर कार्यवाही की जा रही है तो वीडियो को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी वाराणसी पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया उन्होंने बताया कि गलती जिला प्रशासन की थी उन्होंने बगैर किसी को सूचना दिए ईवीएम मशीनों को क्यों ले जा रहे थे। जैसा कि वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल द्वारा सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया गया था कि जिला प्रशासन से चूक हुई है। उनको सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचना दे कर ही ईवीएम मशीनों को बाहर निकालना चाहिए था। बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा अपनी गलती और नाकामियों को छुपा कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है जो घोर निंदनीय है और यदि उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

दोपहर में कचहरी जाकर प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने पीड़ित परिवार के सदस्यों एवं पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव से मिलकर आगे की रणनीति पर कानूनी रूप से विचार विमर्श किया। तत्पश्चात इसके बाद प्रतिनिधि मंडल द्वारा जेलों में बंद मुस्लिम बाहुल्य ईलाको के सपा कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर उनको आश्वस्त किया गया और कहां गया कि इस दुख की घड़ी में पूरा समाजवादी परिवार आप लोगों के साथ है पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। बाद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक बैठक किया गया जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ एवं संचालन महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० उमाशंकर यादव, पूर्व प्रत्याशी कैंट विधानसभा श्रीमती पूजा यादव, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी उमेश प्रधान, डॉ० ओपी सिंह, संजू विश्वकर्मा,दीपचंद गुप्ता, जिला प्रवक्ता सन्तोष यादव बबलू एडवोकेट, अखिलेश यादव, श्रीमती पुतुल यादव, प्रशांत सिंह पिंकू, जमाल अंसारी, सोमनाथ यादव,अजय चौधरी,पूजा सिंह सचिन प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

14 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

14 hours ago