ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी में सीवर समस्या अब और भी गम्भीर होती जा रही है। इसका कारण सिर्फ इतना है कि सीवर समस्या का समुचित समाधान न करके सम्बन्धित विभाग केवल क्षणिक समस्या निस्तारण पर विश्वास करने लगा है। शायद यही कारण है कि हर एक हफ्ते में ही समस्या फिर से दुबारा मुह बा कर खडी हो जाती है। ऐसे ही स्थिति से दो चार हो रहा है बेनियाबाग़ के निकट स्थित सराए गोवर्धन इलाके का चिकियाना मोहल्ला जहा सीवर की सफाई होने के एक सप्ताह के बाद ही दुबारा सीवर बहाना शुरू हो जाता है।
ताज़ा मामला सराय गोवर्धन स्थिति चिकियाने का है। बेनिया बाग़ से चंद कदमो की दुरी पर इस घनी आबादी का सीवर एक बार फिर भर कर अपने हालात पर आंसू बहा रहा है और सड़क पर उसके आंसू यानी सीवर का पानी बह रहा है। इलाके के निवासियों की माने तो लगभग हफ्ते दस दिन में ऐसी समस्या लगातार विगत एक वर्षो से अधिक समय से आ रही है। कई बार शिकायत दर्ज करवाने के बाद सीवर की सफाई होती है और फिर हफ्ते दस दिन भी नही गुज़रते है सीवर दुबारा भर जाता है और सड़क पर सीवर का पानी बहने लगता है।
इस सीवर समस्या के मूल में जाए तो इस इलाके की सीवर लाइन ध्वस्त हो चुकी है। इसको बदलवाने के लिए इलाके के लोगो ने कई बार स्थानीय अधिकारियो और कर्मचारियों से निवेदन भी किया। मगर इलाके की जर्जर सीवर लाइन को बदल कर समस्या का समुचित निदान करने के बजाये सम्बन्धित विभाग सिर्फ सीवर सफाई करवा कर समस्या का क्षणिक निदान कर देता है। मगर ये क्षणिक निदान केवल हफ्ते दस दिनों तक ही इलाके के लोगो को आराम दे पाता है और दुबारा सीवर भर कर बहने लगता है। स्थानीय लोगो ने इस सम्बन्ध में बताया कि जब तक पार्षद संजय सिंह डाक्टर थे तब तक समस्याओं के लिए उनको बता देने पर समस्या का निस्तारण हो जाता था। मगर उनके देहांत के बाद स्थानीय प्रतिनिधित्व कोई है नही जिसके कारण समस्या का समाधान केवल टेम्परेरी तौर पर कर दिया जाता है।
इलाके के लोगो का कहना है कि हमारे वोट के लिए सभी लोग हमारे पास आते है। मगर हमारी समस्या सुनने वाला कोई दिखाई नही दे रहा है। लोग नगर निकाय चुनावो की तैयारियों में लगे है। मगर हमारी समस्या को हल करवाने की पहल कोई नही करता है। क्षेत्रीय नागरिको ने सम्बन्धित अधिकारियो से मांग किया है कि जल्द से जल्द इस इलाके की सीवर लाइन जो ध्वस्त हो चुकी है को बदलवाया जाए ताकि इलाके की सीवर से सम्बन्धित समस्या का निस्तारण हो सके।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…