चोर चुरा रहा था अस्पताल में लगा एसी, सडक पर घूमते कुत्तो ने मचाया शोर, कुत्तो की चौकीदारी हुई कामयाब और चोरी हुई नाकाम, धरा गया चोर
फारुख हुसैन
लखीमपुर (खीरी): स्ट्रीट डॉग की सहायता से प्यारेपुर स्थित धनवंतरी हॉस्पिटल में एसी आउटर चुरा रहे चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने एक शातिर चोर को चोरी किए हुए सामान के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के पॉश इलाके प्यारेपुर की है।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार एक चोर स्थानीय अस्पताल में लगी एसी का आउटर चुरा रहा था। इस दरमियान क्षेत्र के आवारा कुत्तो ने उसको देख कर जोर जोर से भौकना शुरू कर दिया। जिसके कारण लोगो का ध्यान उस चोर पर गया। वही चोर नीचे कुत्तो के रहने के कारण उनके डर से नीचे नही उतर रहा था। जिसके बाद लोगों ने उसको रंगे हाथों पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि शहर के जाने माने सीनियर सर्जन डॉ0 आर0सी0 सिंह के धन्वन्तरी हॉस्पिटल की बाउंड्री में घुसकर एक चोर ने भारी भरकम एसी आउटर के मज़बूत कनेक्शन को काटकर निकाल लिया। जिसके बाद एसी का आउटर चुराने की नियत से धनवंतरि हॉस्पिटल की बाउंड्री से नीचे गली में फेक दिया। जैसे ही चोर ने अस्पताल की बाउंड्री से एसी का आउटर गली में फेका, और खुद बाउंड्री से उतरने का प्रयास किया, वैसे ही हॉस्पिटल और घरों के आस पास घूमने वाले कुत्ते ज़ोर ज़ोर से भौकने लगे। जहां कुत्तों के डर से चोर हॉस्पिटल की बाउंड्री से नीचे नहीं उतर सका।
लगातार कुत्तों के भौकने की आवाज़ सुनकर आस पास रहने वाले लोगों ने अपने अपने घरों से बाहर झाँका। तो देखा की एसी का आउटर गली में पडा है, और एक चोर धनवंतरि हॉस्पिटल की बॉऊडरी पर बैठा है। जहां हॉस्पिटल की बाउंड्री पर बैठे चोर का वीडियो एक युवक ने अपनी छत से बना लिया। चोर को देखते ही लोगों ने उसे घेर लिया और अस्पताल की बाउंड्री से नीचे उतार कर चोर को पकड़ कर सदर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं मौके पर पहुची पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर सदर कोतवाली ले गई।