पटियाला हिंसा: हिंसा से नाराज़ पंजाब सीएम भगवंत मान ने हटाया पटियाला के आईजी, एसएसपी और एसपी को, शाम 6 बजे तक बंद हुई इंटरनेट सेवा ताकि लग सके अफवाहों पर लगाम

आदिल अहमद

पटियाला हिंसा मामले में पुलिस के बड़े अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। अब तक इस मामले में आईजी, एसएसपी, और एसपी को हटा दिया गया है। मुखविंदर सिंह चिन्ना को पटियाला रेंज का आईजी बनाया गया है। दीपक पारीक को पटियाला का एसएसपी वहीं वजीर सिंह को पटियाला का एसपी बनाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पटियाला में 9:30 से शाम 6:00 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए पंजाब सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी किए हैं। ये कार्रवाई पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर हुई। पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे बारे में जानकारी मुहैया कराई है।

पटियाला हिंसा मामले में सरकार की तरफ से काफी चौकसी बरती जा रही है। पटियाला उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और छापेमारी की जा रही है। पटियाला उपायुक्त ने कहा कि हम जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। सरकार द्वारा अत्यधिक सावधानी के एक कदम के रूप में आज सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी। अब तक इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अफवाहों पर रोक लगाने के लिए पंजाब सरकार के गृह विभाग ने इंटरनेट पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। शहर में ऐहतियातन भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। इसलिए शहर में हर जगह कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं।

बताते चले कि पटियाला में शिवसेना के द्वारा निकाले गए खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च के दौरान स्थिति बेहद ही तनावपूर्ण हो गई थी और कई सिख संगठन और हिंदू कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए थे। जिसके बाद पुलिस को पूरे मामले को सुलझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों और से तलवारें भी लहराई गई और पथराव भी किया गया। सीएम भगवंत मान ने कहा था कि पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने डीजीपी से बात की, इलाके में शांति बहाल कर दी गई है। हम स्थिति की बारीकी से नजर रखे हुए हैं और किसी को भी राज्य में अशांति पैदा नहीं करने देंगे। पंजाब की शांति और सद्भाव सबसे जरूरी है।

गौरतलब हो कि शिव सैनिक खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए निकले थे। हरीश सिंगला ने कहा कि शिवसेना कभी भी पंजाब में खालिस्तान नहीं बनने देगी और ना ही किसी खालिस्तान का नाम लेने देगी। इस जुलूस में शिवसैनिको द्वारा तलवारे लहराई जा रही थी। इसी दौरान कुछ सिख संगठन भी तलवारें लहराते हुए सड़क पर आ गए और स्थिति तनावपूर्ण बन गई। दोनों तरफ से जमकर पथराव हुवे थे। स्थिति नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवाई फायर भी करना पड़ा था। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक स्थिति बेहद तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है। प्रशासन अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद नज़र आ रहा है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *