वाराणसी: दालमंडी में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य की फर्जी सिग्नेचर कर बिजली कनेक्शन लेने के प्रकरण में कसने लगा आरोपी “असगर मिठाई वाले” के पुत्रो पर पुलिस का शिकंजा, दर्ज हुआ वादी का बयान

शाहीन बनारसी

वाराणसी। वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र स्थित दालमंडी में असगर मिठाई वाले के पुत्रो (अथवा पुत्र) द्वारा अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चाँद की फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर बिजली कनेक्शन लेने के मामले में अब आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। बीती रात इस मामले में वादी मुकदमा और राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चाँद का बयान पुलिस ने दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दिया है।

गौरतलब हो कि भाजपा नेता और राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चाँद का एक भवन दालमंडी क्षेत्र में है। इस भवन में एक दूकान पर असगर मिठाई वाले बतौर शिकमी किरायदार दाखिल काबिज़ है। जिस प्रकरण में हाई कोर्ट ने डिग्री भी हैदर अब्बास चाँद के पक्ष में जारी किया हुआ है। इस दरमियान विगत दिनों हैदर अब्बास चाँद को बिजली विभाग के बकाया की एक नोटिस प्राप्त हुई तो उनकी जानकारी में आया कि उक्त दूकान पर एक बिजली कनेक्शन भी लगा हुआ है और उसके ऊपर भारी बकाया चढ़ चूका है। इस जानकारी के आने के बाद अल्प्संखयक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चाँद ने इस सम्बन्ध में बिजली विभाग से जानकारी तलब किया।

बिजली विभाग ने लिखित जवाब देते हुवे बताया कि एक किरायदारी की रसीद और भवन स्वामी हैदर अब्बास चाँद के तरफ से जारी एक अनापत्ति प्रमाणपत्र के आधार पर बिजली कनेक्शन लगा हुआ है। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चाँद अपना फर्जी हस्ताक्षर अनापत्ति प्रमाणपत्र पर और जाली किरायदारी की रसीद देख कर खुद हैरत में पड़ गए। इस सम्बन्ध में उन्होंने एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय को लिखित शिकायत भेज कर कानूनी कार्यवाही की मांग किया। एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पाण्डेय ने मामले में जाँच के बाद उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज करने की आदेश थाना चौक को प्रदान किया जिसके बाद धोखाधड़ी से सम्बन्धित धाराओं में चौक पुलिस ने क्राइम नम्बर 36/22 दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया। इसमें असगर मिठाई वाले के पुत्र शोएब जिसके नाम से बिजली कनेक्शन था को पुलिस ने प्रथमदृष्टतः नामज़द किया है।

बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिया है, मीटर गायब है फिर भी लाइट तो अभी भी जलती है इस दूकान में इसको कहते है कनेक्शन गुल, बिजली फुल

प्रकरण में मुकदमा दर्ज होने के बाद चौक पुलिस ने इस मामले में वादी/पीड़ित राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चाँद का कल देर रात बयान दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बयान के आधार पर कई अन्य लोगो के नाम भी मामले में दर्ज होंगे। वही पुलिस प्रकरण में साक्ष्यो के आधार पर धाराओं में बढ़ोतरी भी कर सकती है। मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने शपथपत्र और किरायदारी रसीद की जाँच हेतु भेजने की तैयारी भी कर लिया है। हस्ताक्षर मिलान और अन्य कागज़ी कार्यवाही के बाद आरोपियों की मुश्किलें बढ़ने की संभावना प्रबल होती हुई दिखाई दे रही है।

वही इस मामले में बात करते हुवे राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चाँद ने कहा कि ये एक गंभीर अपराध है। हमारी जाली सिग्नेचर कर अभी आरोपियों ने अपने सुविधा के लिए बिजली कनेक्शन लेने की बात सामने आई है। अभी ये भी जानकारी हासिल किया जा रहा है कि कही ऐसे ही और भी कही इनके द्वारा जाली हस्ताक्षर करके अन्य कोई लाभ तो नही लेने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है। हम भी जानकारी इकठ्ठा कर रहे है। दोषियों के साथ किसी तरीके का रहम नही दिखाया जायेगा। वही मामले की विवेचना कर रहे दालमंडी चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने हमसे बात करते हुवे कहा कि ये एक गम्भीर प्रकरण है। विवेचना प्रचलित है और निष्पक्ष रूप से विवेचना चल रही है। जल्द ही इस सम्बन्ध में निष्कर्ष निकल कर सामने आयेगा। तब जानकारी उपलब्ध करवाया जायेगा। वादी मुकदमा का बयान दर्ज हो चूका है। बहरहाल, मामले में आरोपी पक्ष की मुश्किलें बढती हुई दिखाई दे रही है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *