ईदुल अमीन/ मो0 कुमेल
डेस्क: दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक अमानतुल्ला खान ने दिल्ली पुलिस को मानहानि का नोटिस भेजा है। अमानतुल्ला खान ने कहा है कि दिल्ली पुलिस लगातार मुझे निशाना बना रही है। इस बार दिल्ली पुलिस ने मेरे परिवार को बदनाम करने के साथ-साथ प्रतिष्ठा के अधिकार और सम्मान के साथ जीने के अधिकार पर भी हमला किया है। दिल्ली पुलिस बिना किसी सबूत के मनगढ़ंत कहानियां बुन रही है।
उन्होंने कहा कि आज दिल्ली पुलिस को मानहानी का नोटिस भेजा है, दिल्ली पुलिस या तो माफी मांगे या हर्जाना भरे। अमानतुल्ला खान ने ट्विटर पर मानहानि नोटिस की कापी साझा की है। उन्होंने लिखा है कि ”पुलिस मुझे बताए कि आखिर कौन सी जमीनों पर मैंने कब्ज़ा किया या कहां पर अवैध निर्माण किया है? मैंने कहां दंगे भड़काए? वह कौन सा गैंग है जिसका मैं हिस्सा हूं?”
गौरतलब है कि अमानतुल्ला खान को दिल्ली पुलिस ने बैड करैक्टर (BC) घोषित किया है। गत 30 मार्च को डीसीपी ने अमानतुल्ला खान को बीसी बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। अमानतुल्ला के खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का दावा है कि अमानतुल्ला एक आदतन विरोध प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति हैं। उनके खिलाफ जमीन पर कब्जा करने व मारपीट करने के मामले दर्ज हैं। एसएचओ जामिया नगर की तरफ से 28 मार्च को अमानतुल्ला खान को बंडल ए का बीसी बनाए जाने का प्रस्ताव जारी किया गया था। जिसे डीसीपी ने 30 मार्च को स्वीकृति दी थी।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…