Politics

आज़म खान का बड़ा आरोप, मिली धमकी कि “आप पर बहुत मुकदमे है ऐसा न हो कि आपका एनकाउंटर हो जाये”

आदिल अहमद

समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे आजम खान ने खुद की जान को खतरा बताते हुवे आरोप लगाया है कि जेल में उन्हें धमकी दिया गया है कि अंडर ग्राउंड हो जाओ वरना तुम्हारे ऊपर काफी मुकदमे है ऐसा न हो कि तुम्हारा एनकाउंटर हो जाये। आज़म खान के इस बयान के बाद सियासी हल्के में सनसनी फैल गई है।

हुआ कुछ इस तरह कि आज़म के अगले कदम को लेकर तरह-तरह की अटकलें लोग लगा रहे हैं। रविवार शाम को ये अटकलें और तेज हो गईं जब अखिलेश यादव की ओर से बुलाई गई सपा विधायक दल की बैठक से आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम नहीं पहुंचे। जबकि अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव भी इससे दूर रहे। वहीं उनकी सीतापुर जेल में फिर ​आजम के रिहा होने पर जेल के बाहर की गई मुलाकात ने कई राजनीतिक सवाल खड़े कर दिए हैं। जिसका जवाब हर कोई तलाश रहा है।

इस दमियान आज़म खान ने आजम खान ने बीती रात रामपुर में कुछ पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा किया कि जब उन्हें जेल में एक इंस्पेक्टर धमकी दे सकता है कि ‘भूमिगत हो जाओ, आप पर कई केस हैं आप का एनकाउंटर हो सकता है।’ उन्होंने कहा कि ‘इन सब के बीच ये कहना मुश्किल होगा कि मेरा सफर क्या है।’ दरअसल पत्रकार ने उनसे उनके आगे की रणनीति को लेकर सवाल पूछा था कि वह अगला बड़ा कदम क्या उठाने वाले है। इसका जवाब उन्होंने जिस तरह से दिया। वहीं आजम खान को लेकर सियासी हलचल अभी भी तेज है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

16 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago