श्याम सिंह यादव
चंदौली: रक्षक पर भी भक्षण का बड़ा आरोप सामने आ रहा है। चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह एक हिस्ट्रीशीटर के घर छापेमारी के दरमियान उसकी पुत्रियों से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस्पेक्टर द्वारा की गई मारपीट से एक युवती की मौत हो गई है। इस घटना के बाद देर रात तक इलाके में हडकंप की स्थिति बनी हुई थी। ग्रामीणों ने जमकर मामले में बवाल काटा। मामले की सुचना मिलने पर मौके पर डीएम, एसपी सहित आईजी और अन्य उच्चाधिकारी पहुचे और देर रात ही इस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह को सस्पेंड कर उनपर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। सस्पेंशन के बाद सैयदराजा इस्पेक्टर के पद पर संतोष कुमार सिंह को चार्ज दिया गया है। संतोष कुमार सिंह पर मामले में कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने का बड़ा दायित्व मिला है। संतोष सिंह ने आज सुबह चार्ज संभाल लिया है।
पुलिस द्वारा पिटाई से मौत की बात ग्राम में जंगल की आग के तरह फ़ैल गई और सुचना मिलने पर ग्रामीण इकठ्ठा होने शुरू हो गये। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने कन्हैया यादव की दोनों बेटियों को इतना पीटा है कि इनमे से गुडिया की मौत हो गई है। सुचना मिलने पर डीएम संजीव सिंह और एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुच गए। बताया जा रहा है कि घायल अवस्था में गूंजा यादव ने डीएम और एसपी को बयान दिया है कि पुलिस की पिटाई से हमारा ये हाल हुआ है और गुडिया की मौत हुती है। दूसरी तरफ ग्रामीणों का हंगामा जारी रहा। ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर लगा कर सड़क जाम कर दिया। इस दरमियान कुछ गाडियों के शीशे तोड़े जाने की भी जानकारी मिल रही है।
उधर दूसरी तरफ मामले ने सियासी रुख भी कर लिया और घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर सपाजनो के पहुचने का सिलसिला जारी हो गया। पूर्व सांसद रामकिशुन, विधायक प्रभु नारायण यादव तथा जिलाध्यक्ष सुधाकर कुशवाहा आदि अपने समर्थको के साथ पहुच गए। इसके पूर्व घटना और हंगामे की सुचना मिलने के पर शुरूआती क्रम में फैंटम में तैनात दो पुलिस कर्मी मौके पर पहुचे थे जिन्हें उत्तेजित ग्रामीणों ने दौड़ा लिया था। इस दरमियान जानकारी के अनुसार एक पुलिस कर्मी तो मौके से सुरक्षित बाहर निकल गया मगर दुसरे पुलिस कर्मी की ग्रामीणों ने पिटाई कर दिया।
ग्रामीण इस्पेक्टर सैयदराजा उदय प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े हुवे थे। देर रात तक चलते हंगामे के बाद आखिर ग्रामीणों की मांग को माना गया और इस्पेक्टर सैयदराजा को निलम्बित कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश हुआ। जिसके बाद उत्तेजित ग्रामीण शांत हुवे। देर रात ही इस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह को निलम्बित कर दिया गया है और उनकी जगह संतोष कुमार सिंह को थाने का प्रभार दिया गया है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…