ए0 जावेद
वाराणसी: आज ईद का चाँद नज़र आ जायेगा। कल ईद पुरे मुल्क में मनाई जायेगी। एक माह के कठिन रोज़े के बाद तोहफे के तौर पर मिली ईद के दिन खुशियाँ लोग एक दुसरे को तकसीम करते है। प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ ईद सकुशल गुज़ार देने के लिए तैयारी में है। इस दरमियान सरायगोवर्धन के लिए एक श्राप की तरह बना हुआ सी0 – 4/65 के पास का सीवर एक बार फिर जाम हो गया है और सीवर का पानी गलियों में हिचकोले खाता हुआ ईद की खुशियों में बदनुमा दाग लगाने को बेताब है। उस पर जलकल विभाग की जेई साहिबा का मोबाइल नम्बर बंद है।
इस सम्बन्ध में हमने स्थानीय जलकल की जेई साहिबा के संपर्क करने का प्रयास किया तो सरकार के द्वारा दिला उनको सीयुजी नंबर बंद ही मिला। अब बंद भी क्यों नही रहेगा, आखिर गर्मी की इस तपिश में वह मोबाइल चालु रखेगी तो लोगो की समस्या हेतु काल आएगी। फिर उसके बाद धुप में निकलना पड़ेगा और फिर लू गर्मी….! इन सब झंझट में पड़ने से बेहतर जेई साहिबा ने अपना मोबाइल ही बंद कर देना उचित समझ रखा है। हमने इस सम्बन्ध में जलकल के महानिदेशक से संपर्क किया तो उन्होंने समस्या का त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन हमको प्रदान किया है। मानता हु कि पिछली बार यानी 24 अप्रैल को उन्होंने इस “त्वरित निस्तारण” शब्द को समुचित रूप से परिभाषित करते हुवे महज़ तीन घंटो के अन्दर ही समस्या का निस्तारण करवा दिया था और सीवर साफ़ हो गया था। अब देखने वाली बात होगी कि जब जेई साहिबा का सीयुजी नम्बर बंद है तो क्या इस समस्या का त्वरित निदान हो पायेगा?
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…