फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। जिला न्यायाधीश के निर्देश में जिला विधिक साक्षरता शिविर के कार्यक्रम के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक साक्षरता शिविर का आयोजन पलिया मांटेसरी स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पलिया तहसील की नायब तहसीलदार प्रज्ञा अग्निहोत्री व विशिष्ट अतिथि महिला चिकित्सा डॉ0 शिल्पी श्रीवास्तव रही व साक्षरता शिविर का संचालन पलिया बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री वरिष्ठ अधिवक्ता अमित महाजन ने किया।
विशिष्ट अतिथि डॉ0 शिल्पी श्रीवास्तव ने भ्रूण हत्याओं के बारे मे बताया कि एक लड़की के जन्म से पहले उसको उसकी माँ की कोख में ही हत्या कर देना उसे कन्या भ्रूण हत्या कहलाता है। हमारे देश मे यह एक अपराध है, जिसके लिये कानून और नियम भी बने हुए है। वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व महामंत्री अमित महाजन ने महिलाओं व बालिकाओं के अपराधों व उनके रोकथाम के लिये कानून व अधिनियम की जानकारी देते हुए महिलाओं के लिये हेल्पलाइन नम्बर आदि की जानकारी साझा की।
यथार्थ सेवा समिति की अध्यक्ष बीना गुप्ता ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या एक अनैतिक सामाजिक प्रथा है, हालांकि अब लोगो की सोच बदली है। सर्व जनजाति एवं महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष सविता तिवारी ने ग्रामीण परिवेश की महिलाओं में शिक्षा की कमी की वजह से उत्त्पन्न समस्या, श्रीमती कुंता अग्रवाल ने बालिकाओं को निडर बनने पर जोर दिया। भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अर्चना अवस्थी, किरन गुप्ता, किरण जायसवाल आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व प्रधानाचार्य रत्ना वाजपेयी ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अनेको महिलाये, बालिकाओं सहित ग्रामीण परिवेश की अनेको महिलाएं उपस्थित रही।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…