ईदुल अमीन/अजीत शर्मा
वाराणसी: वाराणसी की शाही मस्जिद आलमगीरी मस्जिद याने ज्ञानवापी मस्जिद में आज नमाज़-ए-जुमा अदा करने के लिए नमाजियों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। मस्जिद कमिटी के एलान के बावजूद आज लगभग एक हज़ार नमाजियों ने नमाज़-ए-जुमा शाही मस्जिद आलमगीरी यानी ज्ञानवापी मस्जिद में अदा किया।
पुरसुकून तरीके से मस्जिद में नमाज़ मुकम्मल होने के बाद कुछ नमाज़ी मस्जिद में रुके हुवे थे। जिनको प्रशासन ने घर जाने और नमाज़ के वक्त आने को कहा तथा मस्जिद खाली करवाया। इस दरमियान नमाजियों में खासी नाराजगी मीडिया के लिए दिखाई दी। मीडिया के ऊपर वह इस लिए नाराज़ दिखाई दे रहे थे कि मीडिया इस मेल को बेवजह तुल दे रहा है और मामले में सनसनी फैलाने की कोशिश कर रहा है। मीडिया ने कोशिश किया नमाजियों से बात करने के लिए मगर नमाज़ी बात करने को तैयार नही हुवे तो इसके लिए मीडिया ने जुगाड़ लगा लिया।
कुछ मीडिया कर्मियों के द्वारा छपास रोग से ग्रसित दालमंडी के एक भाजपा नेता जो अभी पिछले जुमे के दिन भी मस्जिद के सामने आकर खड़े होकर बयान देने लगे थे और इस वजह से उन्हें नमाजियों की नाराज़गी झेलनी पड़ी थी को बुला कर उनका बयान लिया। भले नेता जी एक वक्त की नमाज़ नही पढ़ते है मगर सर पर टोपी लगा कर कैमरे पर अपने छपास रोग का इलाज करते दिखाई दिए।
इस दरमियान कुछ नमाजियों से हमने बात किया और उनका मीडिया के मुताल्लिक ऐसा नाराज़गी भरा नज़रिया क्यों है जानने की कोशिश किया तो उन्होंने कहा कि मीडिया मामले में सिर्फ सनसनी फैलाने की कोशिश कर रहा है। देश के मुद्दों को छोड़ कर मंदिर मस्जिद की बाते कर रहा है। आखिर ऐसे में हम उनको अपना ब्यान क्यों दे? मदनपुरा निवासी एक नमाज़ी ने एक न्यूज़ चैनल का नाम लेते हुवे कहा कि उनका बयान दो दिनों पहले उस चैनल ने लिया था। मैंने सच बोल दिया तो मेरा बयान टीवी पर नही दिखाया गया जबकि जो दुसरे पक्ष की बाते बोल रहे थे सिर्फ उनका बयान दिखाया गया। ऐसे पक्षपात करने वाले मीडिया से क्या बात करना?
बहरहाल, ज्ञानवापी मस्जिद में जहा भारी हुजूम के साथ नमाज़-ए-जुमा मुकम्मल हुई, वही दोपहर बाद नमाज़-ए-अस्र के लिए भी नमाजियों की तायदात काफी रही और काफी नमाजियों ने पुरसुकून तरीके से नमाज़ अदा किया। शहर बनारस अमन-ओ-सुकून के साथ अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी जी रहा है। बेशक इन सनसनी के बीच होलसेल मार्किट ठप पड़ गई है। वही रिटेल पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। बनारस अपनी मस्ती की ज़िन्दगी जी रहा है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…