Varanasi

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे प्रकरण: पूरा हुआ सर्वे का काम, सभी पक्ष के अपने अपने दावो के बीच सोहन लाल आर्या ने दिया बयान कि हो गए बाबा के दर्शन

ए जावेद/ करन कुमार

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे प्रकरण में अदालत के हुक्म से सर्वे का काम आज पूरा हो गया है। इस दरमियान सर्वे कमिश्नर ने मस्जिद के चप्पे चप्पे का सर्वे और वीडियोग्राफी किया है। इस मामले में सर्वे कमिश्नर कल 17 मई को अपनी रिपोर्ट अदालत में पेश करेगे मगर इसके पहले ही पक्षकारो के अपने अपने बयान सामने आने शुरू हो गए है।

अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता अभयनाथ यादव और मुमताज अहमद  ने कहा कि अंदर कुछ भी नहीं मिला। जबकि वादी पक्ष के अधिवक्ताओं ने कहा कि काफी कुछ मिला है। इन सबके आगे निकलते हुवे एक बार फिर से सोहन लाल आर्या ने दावा किया है कि मस्जिद में साक्षात् शिव जी के दर्शन हो गए है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सर्वे में शामिल एक सदस्य को ज्ञानवापी परिसर में जाने से पुलिस ने रोक दिया। कुछ देर बैठाने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। सर्वे की जानकारी लीक करने के आरोपों में ये कार्रवाई की गई।

वहीं सर्वे के बाद ज्ञानवापी से बाहर निकले वादी पक्ष के पैरोकार सोहनलाल आर्या ने मीडिया से कहा कि अंदर बाबा मिल गए। इस बारे में पूछने पर कहा कि जिन खोजा तिन पाइयां।।तो समझिए, जो कुछ खोजा जा रहा था, उससे कहीं अधिक मिला है। दावा किया कि गुंबद, दीवार और फर्श के सर्वे के दौरान कई साक्ष्य दबे हुए से दिखे। उन्होंने पुरातात्विक सर्वेक्षण करने की बात कही। विस्तृत समाचार थोड़ी देर में

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

8 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

8 hours ago