National

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे: मुकम्मल हुआ दुसरे दिन का सर्वे, हो रही है कागज़ी कार्यवाही, किसी भी लम्हे आ सकती है सर्वे टीम बाहर, मीडिया कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों से हुई बहस, मुकम्मल हुई मस्जिद में नमाज़-ए-जुहर

अजीत शर्मा/करण सोनकर

वाराणसी। अदालत के हुक्म की तामीर करवाते हुवे आज सर्वे टीम के द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में सर्वे और वीडियोग्राफी का काम दुसरे दिन पूरा हो गया है। इस दौरान मस्जिद के नक्काशीदार गुम्बदो से लेकर नमाज़ पढ़े जाने के स्थान तक का सर्वे और वीडियोग्राफी हुई है। सौहार्दपूर्ण माहोल में पूरा सर्वे आज भी हुआ है। मिल रही जानकारी के अनुसार अन्दर कागज़ी कार्यवाही चल रही है। किसी भी लम्हे सर्वे टीम बाहर आ सकती है।

इस दरमियान पत्रकारों और सुरक्षाकर्मियों के बीच चौक थाना परिसर के बाहर कहासुनी भी हुई है। कहासुनी का कारण निकल कर सामने आ रहा है कि शहर के बाहर से आये हुवे कुछ मीडिया कर्मियो के द्वारा लोगो के बयान सड़क पर लिया जा रहा था। जिसके कारण भीड़ की स्थिति बन जा रही थी। जिसके लिए सुरक्षाकर्मियों ने आपत्ति दर्ज करवाया था। जिसके बाद मीडिया कर्मियों में कहासुनी हुई थी।

इस दौरान सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार राखी सिंह का पक्ष मस्जिद के वजूखाने के पास बने तालाब का पानी निकाल कर सर्वे करवाने की मांग कर रहे थे। जिसका मस्जिद कमिटी ने विरोध किया और कहा कि तालाब में मछलियाँ है और पानी निकालने से मछलियों का जीवन प्रभावित हो सकता है। मस्जिद पक्ष की इस दलील कर सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सर्वे कमीशन भी सहमत दिखाई दिया। खबर लिखे जाने तक सर्वे टीम अभी परिसर से बाहर नहीं आई है। इस दौरान अज़ान-ए-जुहर हुई और नमाजियों ने मस्जिद में नमा अदा किया है।

इस दरमियान मिल रही जानकारी के अनुसार मस्जिद के ऊपर बने नक्काशीदार गुम्बद की नक्काशियो सहित उपरी हिस्से के बनावट की वीडियोग्राफी हुई है। इस दरमियान मस्जिद के अन्दर बने 4 कमरों की विडियोग्राफी हो चुकी है। इस दरमियान सूत्र बता रहे है कि परिसर में पड़े मलवे का भी सर्वे हो रहा है। इस मलवे को हटा कर वीडियो ग्राफी करवाने का काम जारी है। सूत्र बताते है कि मलवा करीब 6-7 फिट है। इसको हटाने कर सर्वे का काम हो रहा है। इसके पहले मस्जिद की उपरी बनावट का सर्वे हुआ है और विडियोग्राफी हुई है।

इस दरमियान मस्जिद परिसर में जाने से पहले सर्वे में गई टीम और वादी तथा प्रतिवादी दोनों पक्ष और उनके अधिवक्ताओं और सर्वे कमिश्नर ने मस्जिद की ताजीम को रखते हुवे जुटे चप्पल बाहर ही उतारे और मस्जिद में अदब-ओ-एहतराम के साथ दाखिल हुवे जो गंगा जमुनी हमारी तहजीब को ज़ाहिर करता है। कल भी सर्वे के दरमियान जब सर्वे टीम मस्जिद की छत पर जाने लगी तो जिलाधिकारी ने सबसे आगे रहते हुवे सबसे पहले अपने जूतों को उतारा और सभी अन्य ने भी अपने जूते उतार कर बा-अदब परिसर में गए थे। जिलाधिकारी ने इस काम की पहल किया जिसको जानकर सभी ने उनकी तारीफ किया था।

बताते चले कि आज ज्ञानवापी सर्वे के दूसरे दिन सर्वे की कार्यवाही ठीक 8 बजे शुरू हो गई है। इस दरमियान सभी वादी और प्रतिवादी पक्ष परिसर में मौजूद है। दोनों ही पक्षों के अधिवक्ता के साथ अधिवक्ता कमिश्नर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मौजूद है। मिल रही जानकारी के अनुसार सर्वे की कार्यवाही के दौरान वादी और प्रतिवादी सभी इसमें सहयोग कर रहे है। किसी प्रकार की कोई भी रुकावट अथवा बाधा नहीं है’।

ज्ञानवापी का सर्वे सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है। एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्र और वादी-प्रतिवादी पक्ष के 52 लोग परिसर के अंदर गए हैं। सर्वे टीम में सभी के मोबाइल बाहर जमा करा दिए गए। प्रशासन ने ज्ञानवापी परिसर के चारों तरफ 500 मीटर तक पब्लिक की एंट्री बंद करा दी है। एक किमी। के दायरे में 1500 से ज्यादा पुलिस-पीएसी के जवान तैनात हैं।

सुबह आठ बजे के करीब गेट नंबर-4 से ज्ञानवापी परिसर में टीम ने एंट्री की। सुरक्षा को देखते हुए आसपास के घरों की छतों पर रूफ टॉप फोर्स तैनात की गई है। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु सिर्फ गेट नंबर-1 से जा रहे हैं। ज्ञानवापी के पास गेट नंबर-4 बंद है। कोर्ट ने सर्वे में वादी-प्रतिवादी पक्ष, दोनों पक्ष के अधिवक्ता, एडवोकेट कमिश्नर और उनकी टीम, डीजीसी सिविल और उनकी टीम, विश्वनाथ मंदिर की टीम और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की टीम शामिल हैं। ज्ञानवापी के आसपास चारों तरफ भारी संख्या में फोर्स लगी है। छतों पर भी पुलिस तैनात है।

pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

2 days ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

2 days ago