शाहीन बनारसी
वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी सर्वे प्रकरण में अदालत का फैसला आज आ गया है। अदालत ने अपने फैसले में सर्वे कमिश्नर को नही बदलने का फैसला लिया है और साथ ही कहा है कि सर्वे सुबह 8 से 12 बजे तक होगा। अदालत ने जिला प्रशासन को हुक्म जारी किया है कि कोई बहाना बना कर सर्वे की कार्यवाही वह न रोके। सर्वे करवाने की ज़िम्मेदारी अदालत ने जिला प्रशासन को दिया है।
कोर्ट ने दोनों पक्षो की दलील सुनने के बाद आज फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि सर्वे का कार्य जारी रहेगा। सर्वे कमिश्नर अजय कुमार मिश्र अपने पद पर बने रहेंगे और 17 मई के पहले सर्वे कराकर कोर्ट को फाइनल रिपोर्ट सबमिट करें। सर्वे का वक्त कोर्ट कमिश्नर पर छोड़ दिया गया था। कोर्ट कमिश्नर ने सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक सर्वे का समय तय किया है। अदालत ने कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा के अलावा विशाल कुमार सिंह और अजय सिंह को भी कोर्ट कमिश्नर बनाया है। यह दोनों लोग या दोनों में से कोई एक इस सर्वे के दौरान मौजूद रहेगा।
अदालत ने जिला प्रशासन पर भी सख्ती दिखाते हुवे कहा है कि कोई बहाना बनाकर सर्वे टाला नही जायेगा। यानी प्रशासन की ज़िम्मेदारी अदालत ने तय कर दिया है कि किसी भी स्थिति में सर्वे न टाला जाए। कोई भी परिस्थिति उत्पन्न हो उससे जिला प्रशासन निपने मगर सर्वे होकर रहेगा। हम इस मामले में मस्जिद कमिटी का बयान लेने का प्रयास कर रहे है। उनके द्वारा बयान आने के बाद हो उनका नज़ारिया इस पर मिल पायेगा।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…